इस साउथ सुपरस्टार ने की रणबीर कपूर की जमकर तारीफ, बातें सुन इमोशनल हुए एक्टर; देखें VIDEO

Published : Nov 28, 2023, 11:11 AM IST
Ranbir kapoor

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, रणबीर कपूर की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की पूरी टीम जोरों-शोरों से इसके प्रमोशन में लगी हुई है। अब हाल ही में हैदराबाद में 'एनिमल' का प्रमोशनल इवेंट रखा गया, जिसमें स्पेशल गेस्ट के रूप में महेश बाबू ने फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत का बेस्ट एक्टर कह दिया।

महेश की बातें सुन रणबीर हुए इमोशनल

महेश बाबू ने कहा, 'मैं रणबीर का बहुत बड़ा फैन हूं। जब मैं उनसे पहले मिला था तो मैंने उन्हें बताया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इसे सीरियसली लिया। मैं उनका बड़ा फैन हूं और मेरा मानना है कि वो भारत के बेस्ट एक्टर हैं।' महेश बाबू की इन बातों को सुनकर रणबीर काफी इमोशनल हो गए।

 

इसके बाद रणबीर ने कहा, 'आप पहले सुपरस्टार थे, जिनसे मैं मिला था। मुझे याद है कि फिल्म 'ओक्काडू' देखने के बाद मैंने उन्हें मैसेज किया था और उन्होंने जवाब दिया था। मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं आपको जितना भी धन्यवाद दूं, कम है।'

लोग कर रहे रणबीर कपूर की तारीफ

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं लोग भी रणबीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जहां एक शख्स ने लिखा, 'महेश बाबू की ओर से रणबीर के लिए कहे गए शब्द सबसे बड़ा सम्मान है, जो किसी भी बॉलीवुड स्टार को कभी नहीं मिला। रणबीर पर बहुत गर्व है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'महेश बाबू से यह बात सुनने सातवें आसमान पर होने जैसा है। इन दो दिग्गजों ने हमारा दिल और सिल्वर स्क्रीन जीत लिया है।'

5 भाषाओं में रिलीज होगी 'एनिमल'

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हो रही है। रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर कपूर की ये पहली फिल्म है। खबरों की मानें तो पहले कहा गया था फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस है, लेकिन बाद रश्मिका का नाम सामने आया। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

इन 8 पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, Bigg Boss 17 से किसका कटेगा पत्ता पर बना सस्पेंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी