कपड़े का प्राइस टैग बिना हटाए पैप्स के सामने पहुंचीं अनन्या पांडे, Video देख लोगों ने लिए ऐसे मजे

Published : Nov 27, 2023, 03:53 PM IST
Ananya Pandey

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अनन्या पांडे के कपड़ों का रेट टैग दिखाई दे रहा है। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को हाल ही में स्पॉट किया गया। हालांकि उनको देखते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल सोशल मीडिया पर अनन्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जींस और टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं, लेकिन अनन्या के इस आउटफिट पर उनके कपड़ों का टैग दिखाई दे रहा है। अब इस वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यूजर्स के रिएक्शन

इस वीडियो में की शुरुआत में अनन्या अपनी कार से जैसे ही उतरती हैं। वैसे ही उन्हें वहां मौजूद पैपराजी घेर लेते हैं। उसी में से एक पैपराजी अनन्या को अना कहने लगता है, जिस पर अनन्या कहती हैं, 'अना ये क्या होता है।' इस दौरान जब वो सीड़िया चड़ रही होती हैं। तब उनकी जींस से रेट टैग दिखाई देता है। हालांकि उनको रेट टैग दिखने का कोई एहसास नहीं होता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं लोग अनन्या का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। जहां एक ने कमेंट कर लिखा, 'अनन्या को कपड़ों की बिल्कुल भी समझ नहीं है। उनके कपड़े का रेट टैग तक दिख रहा है।' वहीं दूसरे ने लिखा, ‘अनन्या को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वो बस अभी-अभी ही सो कर उठी हैं।’

 

अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट

अनन्या को आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था। राज शांडिल्य की 'ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान की 2019 की हिट फिल्म का सीक्वल है। 'ड्रीम गर्ल 2' में परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा भी हैं।

वहीं अनन्या पांडे के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो 'खो गए हम कहां' में सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास विक्रमादित्य मोटवानी की अनटाइटल्ड साइबर क्राइम-थ्रिलर फिल्म भी है।

और पढ़ें..

रश्मिका मंदाना-काजोल के बाद, आलिया भट्ट के डीपफेक पर मचा बवाल, वल्गर एक्ट देख भड़के लोग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी