क्यों फिल्म Ikkis में मेकर्स ने लिया अमिताभ बच्चन के नाती को, बताई इसके पीछे की बड़ी वजह

Agastya Nanda Upcoming Film Ikkis. अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में वरुण धवन को रिप्लेस किया है। ऐसा क्यों हुआ इसकी जानकारी फिल्म मेकर्स ने रिवील की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने कई हिट फिल्में दी हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) के साथ तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया,जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म इक्कीस (Ikkis) की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने वरुण धवन (Varun Dhawan) की जगह अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) को फिल्म में क्यों लिया। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य ने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से ओटीटी पर डेब्यू किया, हालांकि, फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया।

श्रीराम राघवन ने बताई सच्चाई

Latest Videos

श्रीराम राघवन और वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर में साथ काम किया था। महामारी से पहले यह बताया गया था कि दोनों वॉर ड्रामा फिल्म इक्कीस में दोबारा साथ काम करेंगे। हालांकि, 2022 में यह घोषणा की गई कि वरुण की जगह द आर्चीज एक्टर अगस्त्य नंदा ने ले ली है। इस बारे में बात करते हुए मेरी क्रिसमस के निर्देशक ने बताया- "शुरुआत में इसमें वरुण धवन थे और फिर महामारी के बाद हमने इस बारे में बातचीत की कि वह फिल्म के लिए कैसे सही नहीं होंगे।" सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पीवीसी की लाइफ पर आधारित फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- यह एक बड़ा प्रोडक्शन है, इसमें टैंक युद्ध और वे सभी चीजें होंगी जो एक युद्ध फिल्म में होती हैं। लेकिन यह एक ह्यूमन स्टोरी भी है,यह एक ड्रामा है एक पुराने जमाने की चीज है।"

धर्मेंद्र भी में फिल्म इक्कीस में

फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी हैं। फिल्म में उनके रोल के बारे में बात करते हुए फिल्म निर्माता ने कहा कि वह अरुण के पिता का किरदार निभाएंगे। हमने फिल्म की थोड़ी शूटिंग कर ली है। वह अरुण के पिता का किरदार निभा रहे हैं। जब अरुण की 21 साल की उम्र में मौत हुई तब उनके पिता 51 साल के थे और साल 2000 में उनके पिता लगभग 80 साल के थे। उन्होंने बताया कि फिल्म काफी खास होने वाली है। फिल्म के अगले भाग की शूटिंग जल्दी ही शुरू होगी।

ये भी पढ़ें...

2024 की इन 10 फिल्मों में है भर-भरकर स्टारकास्ट, 1 में तो 35 एक्टर्स

चौंकाने वाली है 1000 CR की फिल्म में महेश बाबू Fees, ऐसा होगा रोल

एक बार फिर TV पर आ रही रामानंद सागर की RAMAYAN, जानें कब-कहां देखें

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts