
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ही हालिया रिलीज फिल्म फाइटर (Fighter) अब बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म की रिलीज को 6 दिन हो गए हैं और अभी तक मूवी ने 134.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने छठें दिन 7.75 करोड़ की कमाई की। अब खबर है कि ऋतिक अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 (WAR 2) पर फोकस करने वाले हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो वह फरवरी में वॉर 2 की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसकी लिए मुंबई में सेट बनाया गया है। बता दें कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी इस फिल्म में ऋतिक के साथ लीड रोल में कियारा अडवाणी हैं।
कब शुरू होगी वॉर 2 की शूटिंग
ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म फाइटर रिलीज हुए एक हफ्ते से भी कम समय हुआ है। वहीं, ईटाइम्स की रिपोर्टस की मानें तो ऋतिक अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने के लिए तैयार हैं। वे वॉर के मच अवेटेड सीक्वल पर काम शुरू करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म वॉर 2 फरवरी के दूसरे सप्ताह में फ्लोर पर जाएगी। मुंबई में तैयार सेट पर ऋतिक कुछ खतरनाक एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि फिल्म का पहला शेड्यूल पूरी तरह से मुंबई में शूट किया जाएगा। इतना ही नहीं डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने लगभग दो महीने पहले ही विदेशी लोकेशन फाइनल कर ली है।
2019 में आई थी वॉर
आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स की वॉर 2019 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया था। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑपिस पर 475 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ थे। बात वॉर 2 की करें तो इसमें ऋतिक के साथ साउथ स्टार जूनियर एनटीआर है, जो मूवी में खूंखार विलेन का रोल प्ले करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर 2 इसी साल यानी 2024 के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है, जो टाइगर वर्सेस पठान के लिए मंच तैयार करेंगी। टाइगर वर्सेस पठान 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें...
1000 CR की फिल्म में काम करने महेश बाबू लेंगे इतनी Fees, ऐसा होगा रोल
एक बार फिर TV पर आ रही रामानंद सागर की RAMAYAN, जानें कब-कहां देखें
सहेली के पति पर आया इस हीरोइन का दिल, ऐसे बर्बाद कर दी दोस्त की जिंदगी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।