'कहीं दोनों ले#&यन तो नहीं?' दिशा पाटनी-मौनी रॉय की ये 14 PHOTO देख लोग कर रहे सवाल?

Published : Jun 13, 2025, 11:24 AM ISTUpdated : Jun 13, 2025, 11:26 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी 33 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था। दिशा के जन्मदिन पर उनकी खास दोस्त मौनी रॉय संग उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो दोनों की दोस्ती को बखूबी दिखा रही हैं।

PREV
114

मौनी रॉय ने अपनी खास दोस्त दिशा पाटनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं।

214

मौनी ने तस्वीरों के साथ बेहद खूबसूरत और इमोशनल मैसेज भी लिखा है। इस मैसेज में उन्होंने दिशा को अपनी छोटी बहन कहकर बुलाया है।

314

39 साल की मौनी रॉय ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "मेरी मिस्टीफाइंग, इलेक्ट्रीफाइंग और सबसे खूबसूरत छोटी बहन। मेरी सबसे अच्छी दोस्त और प्रिंसपेसा। तुम्हे बनाने वाली हर विशेषता और तत्वों से मैं प्यार करती हूं।"

414

मौनी ने आगे लिखा, "हर मौसम में मेरी जिंदगी में रोशनी और खुशहाली लाने के लिए शुक्रिया। किसी भी महाद्वीप में होने के बावजूद हर दिन मेरा हालचाल जानने वाली तुम जैसी बेहद सहज और सबसे अच्छी दोस्त हर लड़की की ख्वाहिश हो सकती है।"

514

बकौल मौनी, "जिंदगी तुम्हारे साथ वाकई बेहद मजेदार है...हेहेहे। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे आपको वह सबकुछ दें, जो तुम्हारा ज्यादा सोचने वाला दिमाग और गहराई से प्यार करने वाला दिल चाहता है।"

614

मौनी ने अंत में रेड हार्ट और ईविल ऑय की इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, "यह उस बहन के लिए, जो आंशिक रूप से देवी है और तीन चौथाई निंजा वॉरियर है। तुम जितना जानती हो उससे भी ज्यादा प्यार।" इसके साथ उन्होंने दिशा पाटनी को टैग किया।

714

मौनी रॉय ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उन्हें और दिशा पाटनी को अलग-अलग जगह सेलिब्रेशन के मूड में देखा जा सकता है। कहीं वे समुद्र के किनारे अठखेलियां कर रही हैं तो कहीं किसी रेस्त्रां में एक-दूसरे के साथ लजीज खाना एन्जॉय कर रही हैं।

814

मौनी और दिशा का यह अंदाज़ उनके फॉलोअर्स को कुछ अजीब लग रहा है। वे कमेंट बॉक्स में तरह-तरह की बातें लिखकर उनके रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं।

914

मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "आप भी वही समझ रहे हैं, जो मैं समझ रहा हूं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये दोनों ले#&यन तो नहीं हैं?" एक यूजर ने लिखा है. "द एंजल्स।"

1014

एक यूजर का कमेंट है, "ये दोनों किस-किसको ले#&यन लगती हैं?" एक यूजर का कमेंट है, "ले#&यन पार्ट।" एक यूजर ने लिखा, "ले#&यन 10000%।"

1114

कुछ इंटरनेट यूजर्स मौनी और दिशा को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान क्लैश की याद दिला रहे हैं और उन्हें इस तरह की तस्वीरें शेयर करने के लिए लानत भेज रहे हैं। जैसे कि एक यूजर ने लिखा है, "देश ने कल एक भयानक विमान हादसा देखा। ये महिलाएं कितनी असंवेदनशील हैं , जो इस तरह की ओछी तस्वीरें शेयर कर रही हैं।" एक यूजर ने लिखा, "इन लोगों को शर्म भी नहीं आती।"

1214

दिशा पाटनी और मौनी रॉय बॉलीवुड में सबसे अच्छी दोस्त के तौर पर देखी जाती हैं। दोनों की दोस्ती 2023 में उस वक्त हुई थी, जब वे अक्षय कुमार के 'द एंटरटेनर्स टूर' का हिस्सा बनी थीं। इस वर्ल्ड टूर में दिशा और मौनी के अलावा सोनम बाजवा, नोरा फतेही और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी शामिल थे।

1314

तब से लेकर अब तक दोनों ही एक्ट्रेस अक्सर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताती नज़र आती हैं। कहीं, वे मुंबई से बाहर वैकेशन पर जिंदगी को एन्जॉय करती हैं तो कभी उन्हें शहर में ही डिनर और लंच पर साथ देखा जाता है।

1414

वर्क फ्रंट की बात करें 2015 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव दिशा पाटनी पिछली बार 2024 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'कंगुआ' में नज़र आई थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'वेलकम टू दि जंगल' और 'होलीगार्ड्स' शामिल हैं। मौनी रॉय 2006 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। 'देवों के देव...महादेव' जैसे सीरियल्स में काम कर वे फिल्मों में आईं। उन्हें पिछली बार फिल्म 'द भूतनी' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'सलाकार' और 'है जवानी तो इश्क होना है' शामिल हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories