दिशा पाटनी और मौनी रॉय सोमवार रात किसी बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं। वहां से निकलते वक्त उन्हें भीड़ से घेर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग दिशा और मौनी के ड्रेसिंग सेन्स को देखकर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिशा पाटनी (Disha Patani) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की दोस्ती इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों को अक्सर आउटिंग पर साथ देखा जाता है। सोमवार रात भी वे मुंबई में एक बर्थडे पार्टी के बाद साथ में स्पॉट हुईं। हालांकि, इस दौरान पैपराजी और फैन्स की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। दोनों को वहां से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसका अंदाजा उनके चेहरे के हाव-भाव से लगाया जा सकता है। फाइनली एक पुलिस ऑफिसर ने उनकी मदद की और उन्हें सुरक्षित उनकी कार तक छोड़ा। दिशा और मौनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्हें इस हाल में देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "सेलेब्रिटी भी बेचारे आराम से कहीं घूम भी नहीं सकते। हर जगह कैमरा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है,"अरेस्टेड।" कई इंटरनेट यूजर्स मौनी और दिशा के ड्रेसिंग सेन्स का मजाक उड़ा रहे हैं। मसलन एक यूजर ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से करते हुए लिखा है, "फाइनली उर्फी की बहनें कुल्फी और बर्फी मिल गईं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "फैशन के नाम पे आधी नंगी घूम रही हैं।" अप्रैल में दिशा और मौनी अक्षय कुमार के साथ उनके ‘द एंटरटेनमेंट टूर’ पर गई थीं। इसी दौरान वे एक-दूसरे की दोस्त बनीं और तबसे दोनों अक्सर साथ में वक्त बिताने को लेकर चर्चा में रहती हैं।
और पढ़ें…
कौन है 37 साल की हीरोइन, जो पर्दे पर नहीं देख सकती फिल्मों के SEX सीन