भीड़ के बीच फंसी दिशा पाटनी-मौनी रॉय, फिर हुई पुलिसवाले की एंट्री, देखें VIRAL VIDEO

दिशा पाटनी और मौनी रॉय सोमवार रात किसी बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं। वहां से निकलते वक्त उन्हें भीड़ से घेर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग दिशा और मौनी के ड्रेसिंग सेन्स को देखकर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिशा पाटनी (Disha Patani) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की दोस्ती इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों को अक्सर आउटिंग पर साथ देखा जाता है। सोमवार रात भी वे मुंबई में एक बर्थडे पार्टी के बाद साथ में स्पॉट हुईं। हालांकि, इस दौरान पैपराजी और फैन्स की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। दोनों को वहां से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसका अंदाजा उनके चेहरे के हाव-भाव से लगाया जा सकता है। फाइनली एक पुलिस ऑफिसर ने उनकी मदद की और उन्हें सुरक्षित उनकी कार तक छोड़ा। दिशा और मौनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्हें इस हाल में देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "सेलेब्रिटी भी बेचारे आराम से कहीं घूम भी नहीं सकते। हर जगह कैमरा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है,"अरेस्टेड।" कई इंटरनेट यूजर्स मौनी और दिशा के ड्रेसिंग सेन्स का मजाक उड़ा रहे हैं। मसलन एक यूजर ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से करते हुए लिखा है, "फाइनली उर्फी की बहनें कुल्फी और बर्फी मिल गईं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "फैशन के नाम पे आधी नंगी घूम रही हैं।" अप्रैल में दिशा और मौनी अक्षय कुमार के साथ उनके ‘द एंटरटेनमेंट टूर’ पर गई थीं। इसी दौरान वे एक-दूसरे की दोस्त बनीं और तबसे दोनों अक्सर साथ में वक्त बिताने को लेकर चर्चा में रहती हैं।

और पढ़ें…

The Kerala Story Day 4 Collection: मंडे टेस्ट में सलमान खान की 'KKBKKJ' पर भारी पड़ी अदा शर्मा की फिल्म

कौन है 37 साल की हीरोइन, जो पर्दे पर नहीं देख सकती फिल्मों के SEX सीन

02:18सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika04:59Sikandar Film: 'भाई! 3-4 दिन निकल जाने दो...' कंट्रोवर्सी के सवाल सलमान खान ने कही बहुत बड़ी बात06:192 लोग और एक रात की कहानी है Film Dhoom Dhaam: Yami Gautam01:28Saif Ali Khan Attack: पकड़ा गया सैफ पर हमले का आरोपी? सामने आया एक और CCTV Video05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा
Read more