Hindi

कौन है 37 साल की हीरोइन, जो पर्दे पर नहीं देख सकती फिल्मों के SEX सीन

Hindi

जमीला जमील ने छोड़ा वेब सीरीज का ऑडिशन

एक्ट्रेस जमीला जमील ने एक बातचीत में बताया कि उन्होंने वेब सीरीज 'यू' के चौथे सीजन का ऑडिशन छोड़ दिया, क्योंकि वे सेक्स सीन करने में सहज नहीं हैं।

Image credits: Jameela Jamil Instagram
Hindi

पहले ऑडिशन देने वाली थीं जमीला जमील

जमीला ने पॉडकास्ट पॉडक्रश्ड पर कहा कि वे 'यू' के लिए ऑडिशन देने वाली थीं। लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका किरदार सेक्सी होने वाला है तो उन्होंने कदम पीछे हटा लिए।

Image credits: Jameela Jamil Instagram
Hindi

सेक्सी चीज को लेकर शर्माती हैं जमीला जमील

जमीला ने बताया, "मैंने 'यू' के ऑडिशन से हाथ पीछे खींच लिए, क्योंकि ऐसी किसी भी सेक्सी चीज को लेकर शर्म महसूस करती हैं, जो वे नहीं कर सकतीं।"

Image credits: Jameela Jamil Instagram
Hindi

जमीला जमील सेक्स सीन को कर देती हैं फ़ास्ट फॉरवर्ड

जमीला का कहना है कि वे फिल्मों में सेक्स सीन नहीं देख सकतीं। वे कहती हैं, "मैं फिल्मों के सेक्स सीन फ़ास्ट फॉरवर्ड कर देती हूं, क्योंकि मैं दूसरे लोगों को देखकर शर्मा जाती हूं।"

Image credits: Jameela Jamil Instagram
Hindi

जमीला जमील बोलीं- यह शर्मिंदगी नहीं

जमीला कहती हैं कि सेक्स सीन में शर्मिंदगी नहीं है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसके आसपास एक तरह की आक्वर्डनेस होती है।"

Image credits: Jameela Jamil Instagram
Hindi

सेक्सी चीजों को लेकर असहज क्यों हैं जमीला

जमीला के मुताबिक़, उनके साथ अतीत में बचपन में यौन शोषण जैसी घटनाएं हुई हैं। उनके मुताबिक़, कभी-कभी वे छोटे टॉप-स्कर्ट पहन लेती हैं, लेकिन इंटिमेट सीन नहीं कर सकतीं।

Image credits: Jameela Jamil Instagram
Hindi

ब्रिटिश एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट हैं जमीला जमील

37 साल की जमीला जमील ब्रिटिश एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट हैं। उन्होंने अपना करियर चैनल 4 के साथ शुरू किया था।

Image credits: Jameela Jamil Instagram
Hindi

सुपरहीरो प्रोजेक्ट्स में दिखीं जमीला जमील

जमीला ने हॉलीवुड में 'DC League of Super-Pets' जैसी सुपरहीरो फिल्म और 'She-Hulk: Attorney at Law' सुपरहीरो टीवी सीरीज में काम किया है।

Image credits: Jameela Jamil Instagram

देश के 10 सबसे अमीर कॉमेडियन लेकिन TOP पर कपिल शर्मा नहीं तो फिर कौन ?

इस दिन दूल्हा बनेगा सनी देओल का बेटा, जानें कहां होगी शादी की रस्में

204 Cr के हार का क्या करेगी प्रियंका चोपड़ा, जानकर सोच में पड़ जाएंगे

Good News: सलमान खान संग फिल्म करते ही शहनाज गिल ने खरीदा नया घर