फ्लोर पर आने से पहले ही सारा अली खान के हाथ से निकली 'हीरो नं. 1', इस हीरोइन ने किया रिप्लेस

लंबे समय से चर्चा थी कि सारा अली खान हीरो नं. 1 में टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। हालांकि, ताजा खबर यह है कि दिशा पाटनी उन्हें रिप्लेस कर टाइगर श्रॉफ की हीरोइन बन गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टाइगर श्रॉफ 'हीरो नं. 1' टाइटल वाली एक फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म में पहले उनकी हीरोइन सारा अली खान बन रही थीं। लेकिन अब इससे उनका पत्ता कट गया गया। खास बात यह है कि उन्हें जिस एक्ट्रेस ने रिप्लेस किया है,वे कोई और नहीं, खुद टाइगर श्रॉफ की एक्स-गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी हैं। जी हां, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी 5 साल बाद एक बार फिर स्क्रीन साझा करने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के डायरेक्टर जगन शक्ति ने एक बातचीत में की है।

‘हीरो नं. 1’ में दिशा पाटनी की एंट्री कन्फर्म

Latest Videos

मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति ने 'हीरो नं. 1' मे दिशा पाटनी के होने की पुष्टि करते हुए एक बातचीत में कहा, "दिशा सबसे फिट हैं और एक्शन के लिए उपयुक्त हैं। सारा (अली खान) जाहिर तौर पर इस फिल्म का हिस्सा थीं। लेकिन दुर्भाग्य से डेट्स को लेकर बात नहीं बन सकी।" बता दें कि 'हीरो नं. 1' दो हीरोइन वाली फिल्म है, जिसने ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पशमीना रोशन टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1997 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर 'हीरो नं. 1' की रीमेक या सीक्वल नहीं होगी, बल्कि अपने आप में अलग फिल्म होगी।

कब शुरू होगी ‘हीरो नं.1’ की शूटिंग?

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में लिखा है कि 'हीरो नं.1' की शूटिंग जनवरी 2024 में लंदन में शुरू होगी। लेकिन टाइगर ने एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पहले ही कर ली है। वहीं दिशा और पशमीना अगले साल उनके साथ फिल्म पर लगेंगी। बता दें कि दिशा ने इससे पहले टाइगर के साथ 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बागी 3' की थी।

टाइगर श्रॉफ की तीन फिल्मों की डील

टाइगर श्रॉफ ने जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। इनमें से 'गणपत' हाल ही रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। उनकी अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अक्षय कुमार के साथ है, जो अगले साल ईद पर 10 अप्रैल को रिलीज हो सकती है। 'हीरो नं. 1' इस डील की तीसरी फिल्म है,जिसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

और पढ़ें…

कंगना रनौत की 7 महाडिजास्टर फिल्में, जो लाइफटाइम 3 CR भी नहीं कमा सकीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit