10 PHOTO: IPL 2025 ओपनिंग के बाद स्टेज के पीछे इस हाल में दिखीं दिशा पाटनी

Published : Mar 23, 2025, 04:17 PM IST

दिशा पाटनी की IPL 2025 की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वे ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं। लोग उनकी ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

PREV
111

दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लोग उनकी अदाओं को देखकर पागल हो जाते हैं। उनकी 11 नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो वायरल हो गई हैं। ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं....

211

32 साल दिशा पाटनी ने खुद अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पर शेयर की हैं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "IPL 2025 Opening."

311

दिशा ने कैप्शन के साथ बटरफ्लाई की इमोजी भी शेयर की है, जो पॉजिटिव ट्रांसफॉर्मेशन, उम्मीद, नई शुरुआत और कभी-कभी खूबसूरती और खुशहाली को भी दर्शाती है।

411

तस्वीरें शनिवार रात हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की हैं, जिसमें दिशा ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी।

511

सुपरस्टार शाहरुख़ खान और सिंगर करण औजला के साथ दिशा पाटनी की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनकी तस्वीरें देख उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

611

दरअसल, दिशा पाटनी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे आईपीएल की ओपनिंग के दौरान पहनी गई ड्रेस में ही नज़र आ रही हैं।

711

बैक स्टेज खींची गई इन तस्वीरों में दिशा पाटनी को सिल्वर कलर के छोटे स्कर्ट और ब्रालेट में देखकर लोग तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं।

811

एक इंटरनेट यूजर ने दिशा की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, "उनके बारे में सोचिए जो स्टेडियम में परिवार के साथ IPL देखने गए थे और अचानक वह आ गई।" एक यूजर का कमेंट है, "IPL ओपनिंग सेरेमनी थी या दिशा पाटनी अनबॉक्सिंग सेरेमनी।"

911

एक इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "आग लगा दी ओपनिंग सेरेमनी में।" एक यूजर ने लिखा, "KKR इसी वजह से मैच हार गया।" 

1011

एक यूजर ने कमेंट किया, "बेशर्मी तो आप लोगों की कमाई होती है।" एक यूजर ने लिखा, "आइटम गर्ल ही बनकर रह गई।" एक यूजर ने लिखा, "इनका बस एक ही काम।"

1111

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी को पिछली बार तमिल फिल्म 'कंगुआ' में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'वेलकम टू दि जंगल' है, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है।

Read more Photos on

Recommended Stories