10 PHOTOS: देखिए 39 साल की कंगना रनौत की बचपन से अब तक की झलक

Published : Mar 23, 2025, 01:34 PM IST

कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत 39 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन पर देखिए उनके बचपन से अब तक की 10 शानदार तस्वीरें।

PREV
111

बॉलीवुड में कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत 39 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिवस के मौके पर आपको दिखाते हैं उनके बचपन से अब तक की 10 शानदार तस्वीरें…

211

कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1986 को हिमाचल प्रदेश के भाम्बला में हुआ था, जिसे अब सूरजपुर नाम से जाना जाता है।

411

कंगना रनौत की एक बड़ी बहन है, जिसका नाम रंगोली चंदेल है और एक भाई भी है, जिसका नाम अक्षत रनौत है।

511

कंगना रनौत ने चंडीगढ़ के DAV स्कूल से पढ़ाई की है। बताया जाता है कि वे साइंस की छात्रा थीं। लेकिन जब 12वीं केमिस्ट्री के यूनिट टेस्ट में वे फेल हो गईं तो उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।

611

बताया जाता है कि जिस वक्त कंगना ने पढ़ाई छोड़ी, उस वक्त वे मेडिकल एंट्रेंस एग्राम की तैयारी कर रही थीं। लेकिन उन्होंने यह परिक्षा ही नहीं दी। 

711

जब कंगना रनौत 16 साल की थीं, तब वे मंडी से निकलकर नई दिल्ली आ गई थीं। 

811

रिपोर्ट्स की मानें तो जब कंगना ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम ना देने का फैसला लिया तो उनके पैरेंट्स नाराज हो गए थे और उन्होंने बिना किसी लक्ष्य के उनके करियर का खर्च उठाने से हाथ खींच लिए थे। 

911

कंगना रनौत ने दिल्ली में बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया और फिर मुंबई आ गईं। 2004 

1011

2004 में कंगना की पहली फिल्म 'आई लव यू बॉस' पहलाज निहलानी ने दीपक शिवदासानी के निर्देशन में अनाउंस की थी, जो आगे नहीं बढ़ सकी। 2006 में इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा के साथ उन्होंने फिल्म 'गैंगस्टर : अ लव स्टोरी' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था।

1111

कंगना रनौत अब तक तकरीबन 40 फिल्मों में दिख चुकी हैं, जिनमें 'फैशन', 'राज : द मिस्ट्री कंटिन्यू', 'तनु वेड्स मनु' (फ्रेंचाइजी), 'क्वीन', 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'पंगा', 'थलाइवी' और 'इमरजेंसी' आदि शामिल हैं। कंगना को 4 नेशनल अवॉर्ड और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। वे पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं और अब एक्ट्रेस के साथ बीजेपी की नेता और मंडी से सांसद भी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories