कंगना रनौत अब तक तकरीबन 40 फिल्मों में दिख चुकी हैं, जिनमें 'फैशन', 'राज : द मिस्ट्री कंटिन्यू', 'तनु वेड्स मनु' (फ्रेंचाइजी), 'क्वीन', 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'पंगा', 'थलाइवी' और 'इमरजेंसी' आदि शामिल हैं। कंगना को 4 नेशनल अवॉर्ड और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। वे पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं और अब एक्ट्रेस के साथ बीजेपी की नेता और मंडी से सांसद भी हैं।