OTT पर कितने में बिकी कंगना की डिजास्टर Emergency? कीमत कर देगी हैरान
Hindi

OTT पर कितने में बिकी कंगना की डिजास्टर Emergency? कीमत कर देगी हैरान

OTT पर धूम मचा रही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी'
Hindi

OTT पर धूम मचा रही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी'

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर भले ही डिजास्टर साबित हुई हो। लेकिन यह OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है।

Image credits: Social Media
Emergency किस OTT प्लेटफॉर्म पर है?
Hindi

Emergency किस OTT प्लेटफॉर्म पर है?

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बनी 'इमरजेंसी' नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 14 मार्च से यहां शुरू हुई है।

Image credits: Social Media
Emergency के OTT राइट्स कितने में बिके?
Hindi

Emergency के OTT राइट्स कितने में बिके?

123 तेलुगू डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स ने 'इमरजेंसी' के डिजिटल राइट्स 80 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम में खरीदे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

OTT की कीमत ने 'इमरजेंसी' को घाटे से बचाया

अगर वाकई 'इमरजेंसी' के डिजिटल राइट्स 80 करोड़ रुपए में बिके हैं तो इसने कंगना और टीम को घाटे से बचा लिया है, क्योंकि इस फिल्म का निर्माण तकरीबन 60 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाई 'इमरजेंसी'?

'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 2 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 16.52 करोड़ रुपए पर सिमट गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'इमरजेंसी' की स्टार कास्ट

'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण और विषक नायर ने अहम् भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media

सलमान खान की 10 सबसे छोटी हीरोइन, किसी से 36 तो किसी से 31 साल का अंतर

अपनी ही आवाज सुनने को तरसी 90S की टॉप सिंगर, गा चुकी 22 K गाने

इतने करोड़ की मालकिन हैं Alka Yagnik, गा चुकी 25 भाषा में 22000 गाने

Aamir Khan से 14 की उम्र में हुआ प्यार, फिर ऐसे मिला सपनों का राजकुमार