कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर भले ही डिजास्टर साबित हुई हो। लेकिन यह OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बनी 'इमरजेंसी' नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 14 मार्च से यहां शुरू हुई है।
123 तेलुगू डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स ने 'इमरजेंसी' के डिजिटल राइट्स 80 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम में खरीदे हैं।
अगर वाकई 'इमरजेंसी' के डिजिटल राइट्स 80 करोड़ रुपए में बिके हैं तो इसने कंगना और टीम को घाटे से बचा लिया है, क्योंकि इस फिल्म का निर्माण तकरीबन 60 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है।
'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 2 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 16.52 करोड़ रुपए पर सिमट गया था।
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण और विषक नायर ने अहम् भूमिका निभाई है।