सलमान खान की 10 सबसे छोटी हीरोइन, किसी से 36 तो किसी से 31 साल का अंतर
Hindi

सलमान खान की 10 सबसे छोटी हीरोइन, किसी से 36 तो किसी से 31 साल का अंतर

59 साल के सलमान खान अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना (28) संग रोमांस करते नज़र आएंगे, जो उम्र में उनसे 31 साल छोटी हैं। डालिए बाकी उनकी बाकी 9 सबसे छोटी हीरोइनों पर नज़र…

सई मांजरेकर (उम्र : 23 साल)
Hindi

सई मांजरेकर (उम्र : 23 साल)

सलमान खान 2019 में रिलीज हुई 'दबंग 3' में 36 साल छोटी सई मांजरेकर संग रोमांस करते दिखे थे। सई की उम्र उस वक्त करीब 17 साल थी।

Image credits: Social Media
दिशा पाटनी (उम्र : 32 साल)
Hindi

दिशा पाटनी (उम्र : 32 साल)

खुद से 27 साल छोटी दिशा पाटनी के साथ सलमान खान ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'भारत' में रोमांस किया था।

Image credits: Social Media
पूजा हेगड़े (उम्र : 34 साल)
Hindi

पूजा हेगड़े (उम्र : 34 साल)

2023 में रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान' में पूजा हेगड़े सलमान खान की हीरोइन थीं, जो उनसे उम्र में 25 साल छोटी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुष्का शर्मा (उम्र : 36 साल)

2016 में रिलीज हुई 'सुल्तान' में सलमान खान के साथ रोमांटिक एंगल शेयर करने वाली अनुष्का शर्मा उनसे 23 साल छोटी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्नेहा उलाल (उम्र : 37 साल)

2005 में सलमान खान 'लकी : नो टाइम फॉर लव' में 22 साल छोटी स्नेहा उलाल संग रोमांस करते देखा गया था, जो उस वक्त महज 17 साल की थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा (उम्र : 37 साल)

2010 में सोनाक्षी सिन्हा ने 22 की उम्र में सलमान खान संग 'दबंग' से डेब्यू किया था। वे उम्र में सुपरस्टार से तकरीबन 22 साल छोटी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनम कपूर (उम्र : 39 साल)

सलमान खान से 20 साल छोटी सोनम कपूर ने 2015 में 'प्रेम रतन धन पायो' में उनके साथ रोमांस किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

काजल अग्रवाल (उम्र : 39 साल)

सलमान खान से 20 साल छोटी काजल अग्रवाल 'सिकंदर' में उनके साथ नज़र आएंगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों का रोमांटिक एंगल दिखेगा या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कैटरीना कैफ (उम्र : 41 साल)

कैटरीना कैफ सलमान खान से 18 साल छोटी हैं। वे उनके साथ 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।

Image credits: Social Media

अपनी ही आवाज सुनने को तरसी 90S की टॉप सिंगर, गा चुकी 22 K गाने

इतने करोड़ की मालकिन हैं Alka Yagnik, गा चुकी 25 भाषा में 22000 गाने

Aamir Khan से 14 की उम्र में हुआ प्यार, फिर ऐसे मिला सपनों का राजकुमार

वो डायरेक्टर जिसकी 26 फिल्में फ्लॉप, 3 सुपरहिट, फिर भी लीजेंड का टैग