Hindi

अपनी ही आवाज सुनने को तरसी 90S की टॉप सिंगर, गा चुकी 22 K गाने

Hindi

अलका याग्निक 20 मार्च को अपना 69 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अलका याग्निक ने 25 भाषाओं में 22 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

90S की इस फेमस सिंगर अब अपने ही गाने नहीं सुन पा रही है।

Image credits: @alka yagnik
Hindi

अलका याग्निक को रेयर सेंसर न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस हो गया है।

Image credits: @alka yagnik
Hindi

वायरल अटैक की वजह से अलका याग्निक को सुनाई देना बंद हो गया है।

Image credits: @alka yagnik
Hindi

सिंगर के मुताबिक अक्सर हेडफोन पर म्यूजिक सुनने से उनकी ये हालत हुई है।

Image credits: @alka yagnik
Hindi

अलका अपने फैंस को हेडफोन से गाना सुनने से बचने की भी सलाह दे चुकी हैं।

Image credits: @alka yagnik

इतने करोड़ की मालकिन हैं Alka Yagnik, गा चुकी 25 भाषा में 22000 गाने

Aamir Khan से 14 की उम्र में हुआ प्यार, फिर ऐसे मिला सपनों का राजकुमार

वो डायरेक्टर जिसकी 26 फिल्में फ्लॉप, 3 सुपरहिट, फिर भी लीजेंड का टैग

वो डायरेक्टर जिसे Underworld ने मारी गोली, फिर पुलिस बनी खौफ की वजह