)
Hindi
अलका याग्निक 20 मार्च को अपना 69 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
Image credits: instagram)
Hindi
अलका याग्निक ने 25 भाषाओं में 22 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।
Image credits: instagram)
Hindi
90S की इस फेमस सिंगर अब अपने ही गाने नहीं सुन पा रही है।
Image credits: @alka yagnik Hindi
अलका याग्निक को रेयर सेंसर न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस हो गया है।
Image credits: @alka yagnik Hindi
वायरल अटैक की वजह से अलका याग्निक को सुनाई देना बंद हो गया है।
Image credits: @alka yagnik Hindi
सिंगर के मुताबिक अक्सर हेडफोन पर म्यूजिक सुनने से उनकी ये हालत हुई है।
Image credits: @alka yagnik Hindi
अलका अपने फैंस को हेडफोन से गाना सुनने से बचने की भी सलाह दे चुकी हैं।
Image credits: @alka yagnik