Aamir Khan से 14 की उम्र में हुआ प्यार, फिर ऐसे मिला सपनों का राजकुमार
Hindi

Aamir Khan से 14 की उम्र में हुआ प्यार, फिर ऐसे मिला सपनों का राजकुमार

किरण राव से तलाक के बाद गौरी के आए करीब
Hindi

किरण राव से तलाक के बाद गौरी के आए करीब

आमिर खान और गौरी स्प्रैट ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा करके लोगों को चौंका दिया है। 60 साल के आमिर खान अब एक बार फिर तीसरी दुल्हन के साथ रहने के लिए तैयार हैं।

Image credits: social media
आपसी सहमते से लिया तलाक
Hindi

आपसी सहमते से लिया तलाक

इससे पहले साल 2021 में आमिर खान और किरण राव ने अपनी 15 साल पुरानी शादी को म्युचल कंसेट से खत्म कर दिया था।

Image credits: social media
किरण राव के साथ रहता है बेटा आजाद ?
Hindi

किरण राव के साथ रहता है बेटा आजाद ?

किरण राव अब अपने बेटे आजाद के साथ इंडिपेंडेट रहती हैं। हालांकि आमिर खान के साथ दोस्ती का रिश्ता कायम है।

Image credits: social media
Hindi

किरण राव बनी आमिर की फैन

किरण राव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 14 साल की उम्र में आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक देखी थी। इसके बाद वे एक्टर को अपना सपनों का राजकुमार मानने लगी थी।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे आमिर के करीब आईं किरण

फिल्म लगान में आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट के तौर पर काम करते हुए किरण राव आमिर खान के करीब आईं थीं।

Image credits: social media
Hindi

आमिर को बताया डाउन टू अर्थ

एक इंटरव्यू में किरण ने बताया था कि आमिर खान असिस्टेंट डायरेक्टर और तकनीशियनों के साथ अच्छा विहेव करते हैं। वे उनसे मजाक करते और घुलते-मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रीना को छोड़ किरण का पकड़ा हाथ

आमिर खान ने लगान फिल्म की शूटिंग के दो साल बाद ही अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग होने का फैसला किया। इस दौरान किरण उनके करीब आ गईं थीं।

Image credits: social media
Hindi

आमिर ने की किरण से शादी

किरण और आमिर ने इसके बाद डेढ़ साल तक एक दूसरे को डेट किया था। इसके बाद साल 2005 में उन्होंने शादी कर ली थी।

Image credits: social media
Hindi

आमिर किरण बने पेरेंटस

आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद 2021 में अलग होने का ऐलान किया था। साल 2011 में सरोगेसी के ज़रिए उनके बेटे आज़ाद राव खान जन्म हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

आमिर किरण की मूवी ने मचाई धूम

किरण राव द्वारा डायरेक्ट मूवी लापता लेडीज को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने डायरेक्ट किया था। 

Image credits: social media

वो डायरेक्टर जिसकी 26 फिल्में फ्लॉप, 3 सुपरहिट, फिर भी लीजेंड का टैग

वो डायरेक्टर जिसे Underworld ने मारी गोली, फिर पुलिस बनी खौफ की वजह

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Salman Khan की 8 हीरोइन, पहचान नहीं पाएंगे

55+ हैं सलमान खान की 5 हीरोइन, एक का बढ़ गया इतना वजन, पहचानना मुश्किल