आमिर खान और गौरी स्प्रैट ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा करके लोगों को चौंका दिया है। 60 साल के आमिर खान अब एक बार फिर तीसरी दुल्हन के साथ रहने के लिए तैयार हैं।
इससे पहले साल 2021 में आमिर खान और किरण राव ने अपनी 15 साल पुरानी शादी को म्युचल कंसेट से खत्म कर दिया था।
किरण राव अब अपने बेटे आजाद के साथ इंडिपेंडेट रहती हैं। हालांकि आमिर खान के साथ दोस्ती का रिश्ता कायम है।
किरण राव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 14 साल की उम्र में आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक देखी थी। इसके बाद वे एक्टर को अपना सपनों का राजकुमार मानने लगी थी।
फिल्म लगान में आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट के तौर पर काम करते हुए किरण राव आमिर खान के करीब आईं थीं।
एक इंटरव्यू में किरण ने बताया था कि आमिर खान असिस्टेंट डायरेक्टर और तकनीशियनों के साथ अच्छा विहेव करते हैं। वे उनसे मजाक करते और घुलते-मिलते हैं।
आमिर खान ने लगान फिल्म की शूटिंग के दो साल बाद ही अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग होने का फैसला किया। इस दौरान किरण उनके करीब आ गईं थीं।
किरण और आमिर ने इसके बाद डेढ़ साल तक एक दूसरे को डेट किया था। इसके बाद साल 2005 में उन्होंने शादी कर ली थी।
आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद 2021 में अलग होने का ऐलान किया था। साल 2011 में सरोगेसी के ज़रिए उनके बेटे आज़ाद राव खान जन्म हुआ था।
किरण राव द्वारा डायरेक्ट मूवी लापता लेडीज को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने डायरेक्ट किया था।