Don 3: अब आएगा मजा, रणवीर सिंह की फिल्म में शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन की एंट्री!

Published : Sep 04, 2025, 04:58 PM IST
Don 3 Update

सार

रणवीर सिंह स्टारर ‘डॉन 3’ सुर्खियां में है। क्योंकि निर्माताओं ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को कैमियो रोल के लिए अप्रोच किया है। प्रियंका चोपड़ा वापसी कर सकती हैं। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होगी।

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' जब से अनाउंस हुई है, तभी से खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसे लेकर अक्सर नए-नए अपडेट सुनने को मिल रहे हैं। फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है। लेकिन जो बातें इसे लेकर सामने आ रही हैं, वे बेहद रोचक हैं। यह पहले से ही क्लियर है कि फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह का लीड रोल होगा। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में वे अकेले डॉन नहीं होंगे, बल्कि पुराने दो डॉन यानी अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान भी इसमें नज़र आ सकते हैं।

Don 3 में एक साथ दिखेंगे तीन 'डॉन'?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'डॉन 3' में कैमियो के लिए महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरुख़ खान को अप्रोच किया गया है। उनसे बातचीत जारी है और सबकुछ ठीक रहा तो रणवीर सिंह के साथ बाकी दोनों 'डॉन' स्क्रीन पर नज़र आएंगे। शाहरुख़ खान 2006 में आई 'डॉन' और 2011 में रिलीज हुई 'डॉन 2' में डॉन का किरदार निभा चुके हैं। 2006 में आई 'डॉन' 1978 में इसी नाम से आई फिल्म की 'रीमेक' थी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था।

अमिताभ बच्चन-शाहरुख़ खान कर सकते हैं ‘डॉन 3’!

इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान मेकर्स के प्रपोजल पर विचार कर रहे हैं। अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन डॉन की तीन जनरेशन को एक साथ पर्दे पर देखना वाकई रोमांचक अनुभव होगा। अगर 'डॉन 3' के मेकर्स की प्लानिंग कामयाब होती है तो यह पहला मौक़ा होगा, जब अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और रणवीर सिंह एक साथ किसी भी फिल्म में नज़र आएंगे।

रणवीर सिंह, शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन के साथ आने की खबर मात्र से मूवी लवर्स बेहद एक्साइटेड हैं। मसलन एक X यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान के आने की संभावनाओं से हलचल मची हुई है, जिससे कि 'डॉन' फ्रेंचाइजी की तीन पीढ़ियां एक साथ लाई जा सकें। अगर ऐसा होता है तो तीनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे।"

 

 

'डॉन 3' में प्रियंका चोपड़ा की हो सकती है वापसी

रिपोर्ट में यह दावा भी किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान स्टारर 'डॉन' और 'डॉन 2' में रोमा के रोल में नज़र आईं प्रियंका चोपड़ा 'डॉन 3' में भी लौट सकती हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अभी तक तय बस यह है कि रणवीर सिंह का फिल्म में लीड रोल होगा और फरहान अख्तर इसे डायरेक्ट करने वाले हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग
Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?