
Salman's taunt on Aamir's new GF: आमिर खान इन दिनों अक्सर इंटरनेट मीम्स में नजर आते हैं; उनकी नई गर्लफ्रेंड पर तो खूब रील्स और चुटकुले बन रहे हैं। इंटरनेट पर अक्सर ये मीम्स वायरल भी हो जाते हैं। अभी हाल ही में द कपिल शर्मा शो में सलमान खान ने शिरकत की थी। इसमें दोनों ने मिलकर आमिर की नई लव लाइफ मजेदार बातें की, वहीं सलमान ने इस बार मजेदार तंज कस दिया।
कपिल शर्मा शो में सलमान खान और कॉमे़डियन ने आमिर के तीसरे शादी की अफवाहों पर मज़ेदार कमेंट किए। कपिल ने पूछा—"आप कर ही नहीं रहे और आमिर भाई रुक ही नहीं रहे!" इस पर सलमान ने कहा, "आमिर अलग लीग में हैं, उन्हें ऐसे ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहते। जब तक शादी परफेक्ट नहीं होगी, वो रुकेंगे नहीं।" यह बोलते ही स्टेज पर जोरदार तालियां गूंजने लगीं।
बॉलीवुड में आमिर और सलमान की दोस्ती साल 2001-2002 से शुरु हुई। आमिर ने हाल ही में लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में बताया कि सलमान उनका दोस्त है। वे 25 - 30 सालों से दोस्त हैं। दोनों ने 1994 में "अंदाज़ अपना अपना" में साथ काम किया और फिल्म में इनकी केमिस्ट्री को आज भी याद किया जाता है। ये एक क्लासिक फिल्म बन गई। दोनों के बीच कई बार विवाद की अफवाहें भी सामने आईं, लेकिन वे अक्सर एक-दूसरे की फिल्मों को सपोर्ट और पर्सनल लाइफ की खुशियों में शामिल होते दिखाई देते हैं। आमिर ने सलमान को "बजरंगी भाईजान" के रोल के लिए तारीफ करते हुए इसे यादगार किरदार बताया था।
आमिर खान बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर हैं। वे अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहते हैं। आमिर खान ने दो शादियां कीं, उनकी पहली शादी रीना दत्ता से (1986–2002) और दूसरी किरण राव से (2005–2021) तक चली। दोनों ही शादियां आपसी सहमति से बिना किसी विवाद के खत्म कर दी गईं। वहीं आमिर के बच्चों में जुनैद, इरा और आज़ाद हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को भी मीडिया के सामने लाते हुए सभी से इंट्रोड्यूस कराया है, इसके बाद से उनकी तीसरी शादी के चर्चे मीडिया की सुर्खियां बने हुई हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।