Drishyam 3: कॉमन रहेगी तीनों फिल्मों में एक बात, शूटिंग-स्टोरीलाइन पर बड़ा अपडेट

Published : Jun 24, 2025, 03:35 PM IST
drishyam 3 big update

सार

Drishyam 3 Update: जब से दृश्यम 3 की घोषणा हुई है, तभी से फिल्म को लेकर अपडेट सामने आ ए रहे हैं। इसी बीच मूवी की शूटिंग, स्टोरीलइन और रिलीज डेट को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है, जिससे फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। 

Drishyam 3 Big Update: साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री की फिल्म दृश्यम को लेकर फैन्स में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। हर बार इस फिल्म के सीक्वल का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, हाल ही में अजय देवगन ने फिल्म दृश्यम 3 की घोषणा की थी, तभी से लोगों में इसका क्रेज देख जा रहा है। फिल्म को लेकर अपडेट सामने आते रहे हैं। फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी आई थी, लेकिन इस बात पर कन्फ्यूजन था कि ये एक ओरिजनल स्क्रिप्ट वाली फिल्म होगी या फिर मलयालम फिल्म का रीमेक होगी। अब साउथ एक्टर मोहनलाल की फिल्म दृश्यम के डायरेक्टर जीतू जोसफ ने सबकुछ क्लियर कर दिया है।

अजय देवगन की दृश्यम 3 पर अपडेट

फिल्म दृश्यम एक फेवरेट फ्रेंचाइजी है, जिसके सीक्वल का हमेशा इंतजार रहता है। दृश्यम के डायरेक्टर जीतू जोसफ ने फिल्म को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि तीनों फिल्में यानी हिंदी, मलयालम और तेलुगु को एक ही समय पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की जो स्टोरी लाइन है, वो एक जैसी होगी, लेकिन एलिमेंट्स, नैरेटिव और दर्शकों के हिसाब से चीजें डिफरेंट हो सकती है। जैसा पहले दो फिल्मों में देखने मिला था। जीतू जोसेफ ने बताया कि मलयालम में मोहनलाल, हिंदी में अजय देवगन और तेलुगु में वेंकेटेश की फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है। तीनों ही वर्जन की स्टोरी लाइन एक-दूसरे से फैमिलियर रहेगी। उनका कहना है कि पूरा फोकस कहानी के सस्पेंस और इमोशनल को बनाए रखना है, लेकिन दर्शकों और लोकल कल्चर को देखते हुए थोड़ा बहुत चेंज देखने को मिल सकता है। वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के तीनों वर्जन को एक साथ रिलीज किया जाएगा, ताकि कहानी का सस्पेंस बना रहे।

कब शुरू होगी फिल्म दृश्यम 3 की शूटिंग

पहले बताया गया था कि फिल्म दृश्यम 3 की शूटिंग सितंबर 2025 में शुरू होगी। हालांकि, अब मेकर्स का कहना है कि फिल्म को अक्टूबर, 2025 तक फ्लोर पर लाया जाएगा। आपको बता दें कि 2013 में शुरू हुई इस फ्रेंचाइजी के हर वर्जन पसंद किया गया और फिल्मों ने शानदार कमाई भी की। अजय देवगन की दृश्यम 2015 में आई थी। 62 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 197 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर 2022 में दृश्यम 2 आई, इसमें भी बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया। 70 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 345 करोड़ का बिजनेस किया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra के कमाए वो 125 रुपए, जिनकी वजह से 19 की उम्र में हुई थी उनकी पहली शादी
Tere Ishk Mein 100Cr पार, धुरंधर की आंधी के बीच धनुष-कृति की फिल्म छाप रही नोट