सिंदूर खेला में जमकर नाचीं रानी मुखर्जी, दुर्गा पांडाल में TV की अनुपमा समेत कई सेलेब्स दिखे

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुर्गा पूजा के आखिरी दिन सिंदूर खेला के दौरान रानी मुखर्जी ने जमकर डांस किया। इस मौके से उनकी तस्वीरें और तेजी से वायरल हो रही हैं। सिर्फ रानी ही नहीं, उनकी बाकी चचेरी बहनें और बॉलीवुड-टीवी इंडस्ट्री से कई सेलेब्स वहां मौजूद थे...

Gagan Gurjar | Published : Oct 24, 2023 10:14 PM
112

नॉर्थ मुंबई के एक पॉपुलर दुर्गा पांडाल में दुर्गा पूजा रखी गई।

212

दुर्गा पूजा में रानी मुखर्जी काफी बन-ठन कर पहुंचीं।

312

रानी मुखर्जी के साथ उनकी कजिन्स और अन्य सेलेब्स भी इस मौके पर मौजूद थे। 

412

रानी मुखर्जी ने दुर्गा पूजा के दौरान जमकर डांस किया,जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

512

रानी मुखर्जी अपने चाचा और अयान मुखर्जी के पापा देब मुखर्जी से मिलकर भावुक हो गईं। 

612

कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने रानी मुखर्जी को सिंदूर लगाया। 

712

अनुपमा फेम रूपाली गांगुली भी सिंदूर खेला के दौरान दुर्गा पांडाल में नजर आईं। 

812

फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा पारंपरिक परिधान में सिंदूर खेला में दिखाई दिए। 

912

तनुश्री दत्ता और उनकी बहन इशिता ने दुर्गा पूजा में सिंदूर खेला में हिस्सा लिया। 

1012

डायरेक्टर अनुराग बासु ने सिंदूर खेला के दौरान ढोल बजाया तो सुमोना चक्रवर्ती ने अपने डांस से समा बांधा।

1112

रानी मुखर्जी ने घंटी थामकर ढोल की थाप के साथ ताल मिलाई।

1212

सिंदूर खेला के दौरान रानी इस कदर नाचीं कि सब उन्हें देखते ही रह गए।

और पढ़ें…

सिर मुंडवाया, सिगरेट छोड़ी, 'रामायण' पर अपडेट देते रणबीर कपूर ने खोले कई राज

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos