ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू, तस्वीरें हुईं लीक
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूटिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ इंडियन स्टार 'जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका है।
'वॉर 2' की शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ इंटरनेट यूजर्स ने शेयर की हैं। हालांकि, इन्हें लेकर यशराज फिल्म्स या अन्य टीम मेंबर्स ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की।
बताया जा रहा है कि 'वॉर 2' की शूटिंग स्पेन में चल रही है। तस्वीरों में डायरेक्टर अयान मुखर्जी को स्पेन की सड़कों पर हाथ में वॉकी-टॉकी लेकर टीम मेंबर्स के साथ चलते देखा जा सकता है।
एक अन्य तस्वीर में स्पेन की खूबसूरत लोकेशन देखने को मिल रही है, जिसे फिल्म के सेट में ट्रांसफॉर्म किया गया है, जहां कास्ट और क्रू मेंबर्स शूटिंग करेंगे।
'वॉर 2' के सेट से यह तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी कार चेसिंग सीन की झलक है।
इस तस्वीर में भी 'वॉर 2' के कास्ट और क्रू मेंबर्स द्वारा स्पेन की सड़कों पर कार चेसिंग सीन की तैयारी करते देखा जा सकता है।
इस तस्वीर में जमीन पर बिखरे हुए टायर 'वॉर 2' के कार चेसिंग सीन की तैयारी की ओर इशारा कर रहे हैं।
फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी के होने की जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा चर्चा है कि सलमान खान और शाहरुख़ खान का इसमें कैमियो हो सकता है।
चर्चा है कि यशराज फिल्म्स 'वॉर 2' का निर्माण अपने YRF स्पाय यूनिवर्स के तहत कर रहे हैं, जिसमें टाइगर (सलमान खान), पठान (शाहरुख़ खान) और कबीर (ऋतिक रोशन) को साथ लाया जाएगा।