इंदिरा गांधी की सिफारिश से मिली थी अमिताभ बच्चन को यह फिल्म, लेकिन इस वजह ने छीन थी आवाज़

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं। लेकिन कई फ्लॉप फिल्मों के लिए भी वे जाने जाते हैं और ऐसी ही एक फिल्म थी 'रेशमा और शेरा', जो 1971 में रिलीज हुई थी।

Gagan Gurjar | Published : Oct 11, 2023 10:43 AM IST
17

अमिताभ बच्चन को नहीं मिल रही थीं फ़िल्में

बताया जाता है कि 1969 में अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन को नई फिल्म की तलाश थी। लेकिन काफी कोशिश के बाद उन्हें कोई अच्छी फिल्म मिल नहीं रही थी।

27

इंदिरा गांधी की सिफारिश पर मिली 'रेशमा और शेरा'

उसी दौरान सुनील दत्त 'रेशमा और शेरा' बना रहे थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सुनील दत्त की पत्नी नर्गिस को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया और कहा कि उन्हें फिल्म में कास्ट किया जाना चाहिए।

37

नर्गिस की अच्छी दोस्त थीं इंदिरा गांधी

इंदिरा गांधी अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और सुनील दत्त की पत्नी एक्ट्रेस नर्गिस की अच्छी दोस्त थीं। इंदिरा गांधी ने नर्गिस को एक पत्र लिखकर अमिताभ बच्चन के नाम की सिफारिश की, जिसे उन्होंने सुनील दत्त तक पहुंचाया और वे 'रेशमा और शेरा' में कास्ट हो गए।

47

अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनील दत्त को पसंद नहीं आई

बताया जाता है कि नर्गिस के कहने पर सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन को मिलने के लिए बुलाया। लेकिन उनकी भारी भरकम आवाज़ सुनकर वे हैरान रह गए। या हूं कहें कि वे डर गए।

57

सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन को दिया गूंगे का रोल

ख़बरों के मुताबिक़, चूंकि नर्गिस ने सिफारिश की थी, इसलिए सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन को फिल्म में तो कास्ट कर लिया। लेकिन उन्हें गूंगे का किरदार दिया। यही वजह है कि 'रेशमा और शेरा' में अमिताभ बच्चन का किरदार छोटू गूंगा रहता है।

67

वहीदा रहमान के साथ अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म

'रेशमा और शेरा' सिर्फ सुनील दत्त ही नहीं, वहीदा रहमान और विनोद खन्ना के साथ भी अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म थी। अमिताभ वहीदा के बहुत बड़े फैन थे और जब उन्हें 'रेशमा और शेरा' मिली तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वे वहीदा रहमान के साथ काम कर रहे हैं।

77

वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन को मारा था थप्पड़

'रेशमा और शेरा' के एक सीन में वहीदा रहमान को अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था। वहीदा ने अमिताभ से कहा, "मैं आपको बहुत तेज मारने वाली हूं।" बता दें कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी और सुनील दत्त इस फिल्म की वजह से लाखों के कर्ज में डूब गए थे।

और पढ़ें…

Animal New Song Hua Mai: रणबीर कपूर ने किया 14 साल छोटी हीरोइन संग लिपलॉक, हुआ वायरल

81 की उम्र में बिग बी की कमाई बेटा-बहू से ज्यादा, इतनी है नेट वर्थ

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos