सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन को दिया गूंगे का रोल
ख़बरों के मुताबिक़, चूंकि नर्गिस ने सिफारिश की थी, इसलिए सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन को फिल्म में तो कास्ट कर लिया। लेकिन उन्हें गूंगे का किरदार दिया। यही वजह है कि 'रेशमा और शेरा' में अमिताभ बच्चन का किरदार छोटू गूंगा रहता है।