एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड को निशाने पर लिया है और इसे निराशाजनक जगह बताया है। उनका कहना है कि यहां टैलेंट की क़द्र नहीं है, बल्कि यहां टैलेंटेड लोगों के पीछे पड़ उन्हें ख़त्म कर दिया जाता है। 38 साल की कंगना ने यह दावा एक हालिया इंटरव्यू में किया, जो उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन के सिलसिले में दिया है। इस इंटरव्यू में कंगना ने दावा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में जलन की भावना के चलते कई टैलेंटेड एक्टर्स का करियर बर्बाद हो चुका है।
कंगना रनौत ने बॉलीवुड को बताया निराशाजनक जगह
कंगना रनौत ने मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं सही बता रही हूं कि बॉलीवुड एक निराशाजनक जगह है। कुछ नहीं होने वाला इनका। एक तो टैलेंट से ये जलते हैं। जो भी इनको टैलेंटेड दिखता है ना तो वे उनके पीछे पड़ जाते हैं और उन्हें ख़त्म कर देते हैं या वे उसको बायकॉट कर उसका करियर ख़त्म कर देते हैं।।"
बॉलीवुड में कैसे सरवाइव करते हैं औसत दर्जे के लोग?
कंगना ने कहा, "जो मेडिकोर (औसत दर्जे के) लोग होते हैं, उनकी (बॉलीवुड के प्रतिष्ठित लोगों) जी हुजूरी करते हैं । वे डोरमेट्स बन जाते हैं। क्योंकि यह सुविधाजनक होता है। तो ऐसा नहीं होता। आप अपनी सुविधानुसार चीजें कर सकते हैं। अगर ऐसा हो तो कोई भी बंदा जिंदगी में कुछ कर ही ना पाए।"
कंगना रनौत ने बताया उनसे किसे दिक्कत है?
कंगना ने इंटरव्यू में आगे कहा, "सिर्फ कुछ लोगों को मुझसे दिक्कत है। बाकी अगर आप मुझे देखें तो मैंने एक चुनाव जीता और इंडस्ट्री से मुझे जिस तरह का प्यार मिला है, वह मेरे पॉइंट को साबित करता है। तो प्रॉब्लम मेरे साथ है या उनके साथ?"
कंगना रनौत अब एक्ट्रेस ही नहीं, BJP सांसद भी हैं
कंगना रनौत अब सिर्फ एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि वे राजनेता भी बन चुकी हैं और इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में मंडी, हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद चुनी गई हैं। बॉलीवुड में वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की अगली फिल्म 'इमरजेंसी' है, जो 6 सितम्बर को रिलीज हो रही है। फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कंगना रनौत ही हैं। इस फिल्म में वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े , महिमा चौधरी और मिलिंद सोमण जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।
और पढ़ें…
'तारक मेहता...' छोड़ रहे 'भिड़े मास्टर' मंदार चंदवाडकर? एक्टर ने बताया खबर का सच
600 करोड़ क्लब में बॉलीवुड की 10 फ़िल्में, 13 दिन में Stree 2 भी पहुंची