सार

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर के शो छोड़ने की अफवाहों का दौर जारी है। हालांकि, मंदार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क . मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में लंबे समय से एक्टर्स की आवाजाही लगी हुई है। इस बीच कुछ स्टार्स के शो छोड़ने की झूठी अफवाहें भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला 'TMKOC' में गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल करने वाले मंदार चंदवाडकर का है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीते 16 साल से इस फैमिली शो में काम कर रहे मंदार चंदवाडकर अब इसे अलविदा कहने जा रहे हैं। हालांकि, इसकी सच्चाई कुछ और है, जो खुद मंदार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दे दी है।

क्या वाकई 'TMKOC' छोड़ रहे मंदार चंदवाडकर

मंदार चंदवाडकर ने अफवाहों पर विराम लगाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है और उनके शो छोड़ने की ख़बरों को फर्जी बताया है। मंदार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दोस्तों, अफवाहों पर यकीन ना करें और इसे फैलाएं भी नहीं। 'TMKOC' शो 2008 से आपका मनोरंजन कर रहा है और आने वाले सालों में भी यह ऐसे ही मनोरंजन करता रहेगा। सिर्फ सच्चाई बताना चाहता था, इसलिए यह रील पोस्ट की। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत आभार।"

मंदार चंदवाडकर ने शेयर किया खबर का स्क्रीनशॉट

मंदार चंदवाडकर ने अपने वीडियो में एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें कई चैट बॉक्स हैं। स्कीनशॉट में मंदार हाथ जोड़े नज़र आ रहे हैं। वहीं चैट बॉक्स में अलग-अलग दावे लिखे हुए। एक चैट बॉक्स में लिखा है, "गोली को निकाला गया।" दूसरे चैट बॉक्स में लिखा है, "आज TMKOC सेट का पूरा सच खोलूंगा।" एक चैट बॉक्स में लिखा है, "दया भाभी नहीं आएंगी।" और एक चैट बॉक्स में लिखा है, "मैं भी शो छोड़ रहा हूं।" 

 

View post on Instagram
 

 

वीडियो मंदार बता रहे हैं कि यह तस्वीर उनके उस लाइव वीडियो से काटी गई हैं, जो उन्होंने 'TMKOC' के 16 साल पूरे होने पर दर्शकों से रूबरू होने के लिए किया था। उनके मुताबिक़, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। बता दें कि मंदार से पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब्दुल का रोल करने वाले शरद सांकला के शो छोड़ने की अफवाह उड़ी थी, जिसका उन्होंने खंडन कर दिया था।

और पढ़ें…

600 करोड़ क्लब में बॉलीवुड की 10 फ़िल्में, 13 दिन में Stree 2 भी पहुंची

कौन हैं अनिरुद्धाचार्य, जिन्होंने ठुकराया Bigg Boss का करोड़ों का ऑफर