
Esha Deol Vs Bharat Takhtani: धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने साल 2012 में भरत तख्तानी से शादी की थी। इस शो से उनकी दो बेटियां (राध्या और मिराया) हैं। हालांकि, शादी के 11 साल बाद यानी 2024 में दोनों अलग होने का फैसला किया। दोनों ने ये तलाक आपसी सहमति से लिया है। वहीं अब ईशा देओल से अलग होने के सालभर बाद ही भरत को एक बार फिर प्यार मिल गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो शेयर की है। इन सबके बीच चलिए यह भी जान लेते हैं कि ईशा और उनके एक्स-पति भरत में से आखिर किसकी नेट वर्थ ज्यादा है?
ईशा देओल बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी हैं। उन्होंने साल 2002 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 'धूम' और 'नो एंट्री' जैसी हिट फिल्मों के बावजूद उनका फिल्मी करियर अधिक ऊंचाई नहीं छू पाया। इसके बाद उनकी मुलाकात भरत तख्तानी से हुई। ऐसे में कुछ ही समय में ईशा ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में उनसे शादी कर ली और फिर एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। बाद में उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' के जरिए वापसी की और 2012 में रियलिटी शो 'रोडीज एक्स 2' में बतौर गैंग लीडर के तौर पर नजर आईं। हालांकि, इस कमबैक को लेकर स्पष्ट जानकारी सीमित है। इसके साथ ही उन्होंने कई एड्स में भी काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशा देओल की कुल संपत्ति करीब 50 से 100 करोड़ रुपए के बीच बताई जाती है।
ये भी पढ़ें..
Chitrangada Singh की इन 7 फिल्में-सीरीज को IMDB पर मिली धांसू रेटिंग, जानें No.1 पर कौन
भरत तख्तानी, मुंबई के एक प्रतिष्ठित सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वो एक नामी बिजनेसमैन हैं। भरत साल 1950 में स्थापित लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड 'जार ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड' के डायरेक्टर हैं और इसके साथ ही वो आर.जी. बैंगल्स प्राइवेट लिमिटेड को भी मैनेज करते हैं। इंडिया टुडे और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भरत तख्तानी की कुल संपत्ति 165 करोड़ रुपए से अधिक है। ऐसे में भरत अपनी एक्स पत्नी से संपत्ति के मामले में कई आगे हैं।