Sunny Deol की फिल्म देख Esha Deol का आया रिएक्शन, सौतेले भाई के लिए कही ये बात

Published : Apr 21, 2025, 07:33 PM ISTUpdated : Apr 21, 2025, 07:48 PM IST
Jaat Box Office Collection Day 9

सार

ईशा देओल ने सनी देओल की JAAT' देखकर जमकर तारीफ की और इंस्टाग्राम पर प्यार भरा नोट शेयर किया। सनी ने भी हालिया रिलीज मूवी  के सीक्वल की अपडेट शेयर की है। 

Esha Deol Praises Sunny Deol Jaat Movie Supports :  ईशा देओल अपने सौतेले भाई एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म जाट देखने पहुंची । दोस्तों को साथ लेकर थिएटर में मूवी देखने पहुंची पूर्व एक्ट्रेस ने अपने भाई  के अभिनय की खूब तारीफ की है। उन्होंने सनी की फिल्म के लिए फुल सपोर्ट दिया है। ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म से एक क्लिप पोस्ट की और एक्टर के लिए अपना प्यार जताया है।

भैया सनी के लिए ईशा देओल ने जतायाा प्यार

रविवार 20 अप्रैल की रात ईशा देओल अपनी दोस्तों को साथ लेकर जाट मूवी देखने पहुंची। सनी की एक्शन फिल्म जाट देखकर वे बेहद एक्साइटेड थी। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरीज में फिल्म की एक क्लिप पोस्ट की। इसमे सनी को फूलों से सजी ट्रेन से उतरते हुए देखा जा सकता है। ईशा ने क्लिप को एक साथ खास नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "लव, लव और केवल लव भैया @iamsunny deol मोर पावर।" 



 

 


 

सनी देओल ने किया  जाट के सीक्वल का ऐलान

10 अप्रैल को रिलीज़ होने के 12 दिनों के बाद जाट ने तकरीबन ₹75.15 करोड़ की कमाई की है। ये मूवी बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार परफॉरमेंस दे रही है। सनी ने हाल ही में फ़िल्म के सीक्वल का ऐलान किया है। उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, "आप लोगों ने मुझे मेरी जाट के लिए ढेर सारा प्यार दिया। मैं वादा करता हूं, जाट 2 इससे भी ज़्यादा अच्छी होगी।"

 

 

जाट की डिटेल

गोपीचंद मालिनेनी ने जाट की कहानी लिखी और निर्देशित की है। इस फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री और माइथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। यह मूवी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सनी के अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर भी हैं।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी