ईशा गुप्ता ने अपने एक बयान में कहा कि वे कुंभ में एक्ट्रेस के तौर पर नहीं गईं, बल्कि सनातम धर्म की अनुयायी के तौर पर शरीक हुईं। उन्होंने IANS से बातचीत में कहा, "मैं यहां पर सनातन धर्म की हैसियत से आई हूं।सनातनी के धर्म से आई हूं। एक बेटी की हैसियत से आई हूं और एक भारतीय की हैसियत से आई हूं।"