बोल्ड एक्ट्रेस बनी सनातनी, प्रयागराज महाकुंभ में लगाई डुबकी, देखें 6 PHOTOS

Published : Feb 07, 2025, 06:18 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। भगवा साड़ी में गंगा स्नान करती उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल।

PREV
16

Esha Gupta At Prayagraj Mahakumbh. बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा ईशा गुप्ता ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर गंगा मैया में डुबकी लगाई। इस मौके से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो आप यहां देख सकते हैं...

26

ईशा गुप्ता ने खुद सोशल मीडिया पर प्रयागराज महाकुंभ से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में हाथ जोड़ने की इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, "दिव्य-कुम्भ, भव्य-कुम्भ।"

36

ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उन्हें भगवा रंग की साड़ी में डुबकी लगाते देखा जा सकता है। उन्होंने डुबकी लगाने के बाद गंगा मैया को प्रणाम भी किया।

46

कुछ तस्वीरों में ईशा को महाकुंभ के दौरान वहां मौजूद संत-महात्माओं से मिलते भी देखा जा सकता है। कहीं वे गुरु के चरणों में बैठी हुई हैं तो कहीं उन्हें किसी गुरु के साथ पोज देते देखा जा सकता है।

56

ईशा गुप्ता ने अपने एक बयान में कहा कि वे कुंभ में एक्ट्रेस के तौर पर नहीं गईं, बल्कि सनातम धर्म की अनुयायी के तौर पर शरीक हुईं। उन्होंने IANS से बातचीत में कहा, "मैं यहां पर सनातन धर्म की हैसियत से आई हूं।सनातनी के धर्म से आई हूं। एक बेटी की हैसियत से आई हूं और एक भारतीय की हैसियत से आई हूं।"

66

ईशा ने इस दौरान लोगों से महाकुंभ पहुंचने की गुजारिश कभी की। उन्होंने कहा, "चाहे धर्म के लिए आएं चाहे कर्म के लिए आएं, लेकिन आएं जरूर।"

Recommended Stories