फैन ने शाहरुख खान से वैलेंटाइन डे पर डेट पर चलने को कहा, जानें क्या था बॉलीवुड के पठान का जवाब

शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस अबी भी गदर मचा रही है। फिल्म की कमाई में हर दिन इजाफा हो रहा है। इसी बीच शाहरुख खान शनिवार को AskSRK सेंशन रखा। इस सेंशन में एक फऐन ने उनसे वैलेन्टाइन डे पर डेट पर चलने को कहा। शाहरुख ने इसका मजेदार जवाब दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस वक्त शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ही एक ऐसे कलाकार जो सबसे ज्यादा लाइमलाइट में है। उनकी फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों के बॉक्स ऑफिर पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसी बीच शाहरुख ने शनिवार को ट्विटर पर AskSRK सेंशन रखा। इस दौरान उन्होंने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। इसी सेंशन में एक फैन ने उनसे वैलेन्टाइन डे पर डेट पर चलने को कहा। फैन के इस सवाल का शाहरुख ने काफी मजेदार जवाब दिया। दरअसल, फैन ने सवाल पूछा था- ये कोई मैरिज प्रपोजल नहीं है लेकिन क्या मैं आपको वैलेन्टाइन डेट पर बाहर चलने के लिए कह सकती हूं। शाहरुख ने जवाब दिया- मैं डेट के रूप में एक बोरिंग पर्सन हूं, किसी अच्छे शख्स को लेकर जाओ और एक थिएटर में पठान देखें।

25 जनवरी को रिलीज हुई थी पठान

Latest Videos

शाहरुख खान की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया शुरू कर दिया था। इतने दिनों बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार की जारी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 730 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कमाई 386 करोड़ हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म अभी और कमाई करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड पठान 400 करोड़ का आंकड़ा छू जाएगी। अगर ऐसे होता है तो पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। अभी तक ये रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म दंगल के पास है। दंगल का कलेक्शन 387 करोड़ रुपए हैं।

बायकॉट टीम का एजेंडा फेल- डायरेक्टर

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की पठान की परफॉर्म पर मेकर्स काफी खुश है। येइस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है। पठान को ब्लॉकबस्टर सफलता मिली तो निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बायकॉट टीम पर पलटवार किया है। बता दें कि जब फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर विवाद खड़ा हुआ तो पठान की पूरी टीम ने चुप्पी साध ली थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनकी फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था और सभी को निर्णय लेने से पहले इसे देखने के लिए कहा। अब, जैसा कि फिल्म को भारी सफलता मिली है, निर्देशक ने उन लोगों को जवाब दिया है जो फिल्म का बहिष्कार करना चाहते थे। उन्होंने कहा- मुझे पता था कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, लेकिन दर्शकों को भरोसा नहीं था क्योंकि उन्होंने उस समय फिल्म नहीं देखी थी। बाद में, उन्होंने फिल्म देखी और इसे बड़ी सफलता मिली। बहिष्कार करने वाली टीम का एजेंडा फेल हो गया। उन्होंने आगे रहा- मैं उम्मीद करता हूं कि जो लोग पठान का बहिष्कार करना चाहते हैं वे भी आएं और फिल्म देखें ताकि उन्हें अहसास हो कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सके।

 

ये भी पढ़ें..

18 Years Of BLACK: जानें किस खुन्नस की वजह से अमितााभ बच्चन ने फिल्म ने निकलवा दिया था करीना कपूर को

जैसलमेर के इस रॉयल पैलेस में 7 फेरे लेंगे सिद्धार्थ -कियारा, करोड़ों में है किराया, 8 Inside Photos

Bade Achhe Lagte Hain 2 के मेकर्स ने दिया एक और झटका, राम-प्रिया संग इस कैरेक्टर का भी होगा खात्मा

पठान के आगे जॉन अब्राहम की सभी फिल्में फुस्स, सिर्फ 2 कमा पाई 100 Cr, माथा घुमा देगी इन 5 की कमाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी