
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'पठान' (Pathaan) की धुआंधार कमाई के बीच शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) लगातार सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर शाहरुख़ खान ने अपने फैन्स से रूबरू होने के लिए #AskSRK सेशन होस्ट किया। इस दौरान शाहरुख़ के फैन्स ने उनसे कई दिलचस्प सवाल किए और सुपरस्टार ने भी उनके मजेदार अंदाज़ में जवाब दिए। यहां तक कि एक फैन ने उनसे फिल्म की असली कमाई के बारे में तक सवाल कर लिया।लेकिन शाहरुख़ इस सवाल से घबराए नहीं, बल्कि उन्होंने अपने अंदाज़ में इसका जवाब देकर फैन्स का दिल जीत लिया।
फैन्स के सवाल, शाहरुख़ के जवाब
सेशन के दौरान शाहरुख़ के एक फैन ने सवाल किया, "पठान का रियल कलेक्शन कितना है? जवाब में शाहरुख़ ने लिखा, "5000 करोड़ प्यार, 3000 करोड़ सराहना, 3250 करोड़ हग्स, 2 बिलियन मुस्कराहटें और गिनती जारी है। तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है।"
इसी तरह एक फैन ने सवाल किया कि वे एक्टर या एक्ट्रेस के पिता की भूमिका कब करेंगे तो उन्होंने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। फैन ने शाहरुख़ से सवाल करते हुए लिखा, "तुम इस तरह हीरो का रोल ही करोगे या कभी फिल्म में हीरो-हीरोइन का फादर बनने का प्लान है?" जवाब में शाहरुख़ ने लिखा, "तुम बाप बनो, मैं हीरो ही ठीक हूं।"
इसी तरह एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख़ खान को टैग करते हुए लिखा, "पठान का पहला हाफ अच्छा है, लेकिन दूसरा हाफ निराश करता है। आपका विचार क्या है?" इस यूजर को जवाब देते हुए शाहरुख़ ने लिखा, "कोई बात नहीं। अपनी-अपनी पसंद होती है। पठान का पहला हाफ देख लो और दूसरा हाफ इस सप्ताह OTT पर किसी और फिल्म का देख लो।"
एक यूजर ने शाहरुख़ खान को सलाह दी, "सर अब डंकी के बाद भी एक्शन मूवीज ही साइन करना।" जवाब में एसआरके ने लिखा, "हां यार, लेकिन बहुत पैनकिलर्स खानी पड़ती हैं। उफ़!"
एक यूजर ने लिखा, "मैंने पठान 5 बार देखी और 5 बार और देखना चाहता हूं। 700 करोड़ में से कुछ मिलेगा क्या?" शाहरुख़ खान ने जवाब में लिखा, "नहीं। सिर्फ एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट। पैसों के लिए कोई काम करो..हाहाहा।"
ऐसा रहा ‘पठान’ का अब तक का कलेक्शन
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहरुख़ खान के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका है। फिल्म ने 10 दिन में भारत में लगभग 378 करोड़ रुपए से ज्यादा और वर्ल्डवाइड तकरीबन 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
और पढ़ें…
World Cancer Day 2023: कैंसर भी नहीं तोड़ पाया इन 10 एक्ट्रेस का हौसला, मात देकर जी रहीं ग्लैमरस लाइफ
सिद्धार्थ-कियारा की शादी : एक्ट्रेस के हाथों में रची मेहंदी! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें
पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर की इन 7 बॉलीवुड सेलेब्स ने शादी, 4 हिंदू धर्म से रखते हैं ताल्लुक
सनी देओल ने बंधे हाथ से अकेले ही तोड़ डाला खंभा, 'ग़दर 2' का धांसू एक्शन सीन हो रहा जमकर वायरल