3 Idiots की जोड़ी फिर आई साथ, आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी का देखें मेडी अंदाज़

Published : Feb 03, 2023, 10:07 PM ISTUpdated : Feb 03, 2023, 10:11 PM IST
Aamir Khan R Madhavan Sharman Joshi

सार

आमिर खान ने हाल ही में थ्री इडियट के को- स्टार आर माधवन और शरमन जोशी के साथ एक फनी मोमेंट बिताया है। इससे पहले इन तीनों को 3 इडियट्स (2009) के लिए एक साथ आए थे ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, The pair of 3 Idiots  Aamir Khan, R Madhavan, Sharman Joshi came together again : आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट यूं ही नहीं कहा जाता है। वे अपने हर रोल पर बहुत रिसर्च करते हैं। कैरेक्टर के मुताबिक खुद को ढालते हैं, फिर मूवी की शूटिंग शुरु करते हैं। उनका नाम एक लंबे समय तक टॉप एक्टर्स में शुमार किया जाता था । उनके बेहतरीन करियर में कुछ खास भूमिकाओं के लिए बहुत से लोग उन्हें पसंद करते हैं। यहां उनके फैंस के लिए खुशखबरी है।

3 इडियट्स ने की जमकर मस्ती

आमिर खान ने हाल ही में थ्री इडियट के को- स्टार आर माधवन और शरमन जोशी के साथ एक फनी मोमेंट बिताया है। इससे पहले इन तीनों को 3 इडियट्स (2009) के लिए एक साथ आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफल हुई थी। इसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था।

कॉंग्रेचुलेशन के प्रमोशन के लिए तीनों आए साथ

वहीं शरमन जोशी की अपकमिंग फिल्म कॉंग्रेचुलेशन के साथ तीनों वापस आ गए हैं। इस तिकड़ी ने फिल्म के प्रमोशन के लिए एक वीडियो शेयर किया था। तीनों ने एक दूसरे को हग करते हुए जमकर मस्ती की, 3 इडियट्स की शूटिंग के दौरान की मस्ती को एक बार फिर से जीया।

 

 

 

आमिर खान का वर्क फ्रंट

आमिर खान को आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था, बीते साल ये मूवी थिएटर में रिलीज़ हुई थी । इस मूवी को अतुल कुलकर्णी ने लिखा था, लाल सिंह चड्ढा ने अपनी रिलीज से पहले आमिर के फैंस के बीच मूवी को लेकर ज़बरदस्त चर्चा बन गई थी। बायकॉट ट्रेंड की वजह से ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी । आमिर खान  ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लिया  हैं। हालांकि, प्रशांत नील द्वारा निर्देशित एनटीआर 31 के लिए चर्चा चल रही है।

ये भी देखें :

PHOTOS: शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी हूबहू कियारा आडवाणी दिखती है ये लड़की, जानें क्यों वायरल हो रही तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार