'पठान' के EX बॉडीगार्ड को मिला कियारा आडवाणी की शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा, जानें कौन

Published : Feb 03, 2023, 08:18 PM IST
Kiara Advani Wedding Updates

सार

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी 6 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करने जा रही हैं। शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा शाहरुख के एक्स बॉडीगार्ड को मिला है।

Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding Updates: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी 6 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) से शादी करने जा रही हैं। कपल की शादी राजस्थान में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और 4 फरवरी से हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में होंगी। इस शाही शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा पठान यानी शाहरुख खान के EX बॉडीगार्ड को मिला है।

शाहरुख के एक्स बॉडीगार्ड को मिला जिम्मा : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड यासीन युगल को मिला है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी में काफी टाइट सिक्योरिटी होने वाली है, क्योंकि इस शादी में कई वीआईपी गेस्ट शामिल होंगे। ऐसे में इन वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर कियारा और सिद्धार्थ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

3 फरवरी को ही वेडिंग वेन्यू पर पहुंच जाएगी सिक्योरिटी : 
रिपोर्ट की मानें तो कियारा और सिद्धार्थ की शादी की शादी में काफी कड़ी सुरक्षा होगी। इसके लिए सिक्योरिटी का जिम्मा संभालने वाली टीम 3 फरवरी को जैसलमेर पहुंच जाएगी। 4 फरवरी से शादी की सभी रस्में शुरू हो जाएंगी और फेरे 6 फरवरी को होंगे। शादी के अगले दिन यानी 7 फरवरी को कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होस्ट करेगा।

मेहमानों के लिए 70 लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा-सिद्धार्थ की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में 4 और 5 फरवरी को होंगी। इस शादी में शाहरुख खान, करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और मनीष मल्होत्रा के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी। बता दें कि मेहमानों को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने के लिए मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और BMW सहित 70 लग्जारी कारों का इंतजाम किया गया है।

ये भी देखें : 

PHOTOS: शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी हूबहू कियारा आडवाणी दिखती है ये लड़की, जानें क्यों वायरल हो रही तस्वीरें

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी