मिलिए अजय देवगन की Bholaa के 3 शैतानों से, हर एक का खूंखार रूप देख खड़े हुए लोगों के रोंगटे

Published : Feb 03, 2023, 03:47 PM IST
ajay devgn share bholaa ke shaitaan deepak dobriyal gajraj rao and vineet kumar first look KPJ

सार

अजय देवगन ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म भोला के तीन शैतानों का लुक रिवील किया है। आपको बता दें कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ही अजय खुद हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान की फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशियां देखने को मिल रही है। पठान ने फिल्म इंडस्ट्री से सूखा साफ कर दिया है। इंडस्ट्री की हालत सुधरती देख मेकर्स अपनी अपकमिंग फिल्में रिलीज करने की हिम्मत दिखा रहे है। आपको बता दें कि इस साल एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली। इसी बीच फैन्स को अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला ( Bholaa) का बेसब्री से इंतजार है। अजय ने भी फैन्स के इंतजार को थोड़ा बहुत कम करते हुए अपनी फिल्म के 3 शैतानों से मिलवाया है। उन्होंने घंटेभर के अंदर मूवी के विलेन दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनित कुमार का लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन खूंखार विलेन का रूप देख कईयों के रोंगटे खड़े हो गए हैं।

ऐसे इंट्रोड्यूज किया अजय देवगन ने भोला के शैतानों को

अजय देवगन ने सबसे पहले फिल्म में निथारी का किरदार निभा रहे विनित कुमार को इंट्रोड्यूज किया। उन्होंने विनित का लुक शेयर करते हुए लिखा- रक्त के भक्त हैं हम। बना डालो इस थाने को शमशान। इसके बाद उन्होंने गजराज राव का परिचय करवाया, जो फिल्म में देवराज सुब्रामण्यम का रोल प्ले कर रहे हैं। लुक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कौन बनेगा करोड़पति खेले बिना अगर आप करोड़पति बन गए, तो क्या कीजिएगा इतनी धन राशि का? फिर अजय ने फिल्म अशु का किरदार निभा रहे दीपक डोबरियाल का लुक शेयर किया। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- भेड़ की खाल में उस भूतनीवाले का नाम बता, गर्दन हम काटेंगे। अजय द्वारा शेयर तीनों का लुक काफी खूंखार है। सोशल मीडिया पर लोग इनके लुक पर कमेंट्स कर रहे हैं। दीपका लुक देख एक ने लिखा- ये बंदा कमाल का है। हर कैरेक्टर में जान फूंक देता है। एक ने लिखा- भोला आग का गोला है। एक अन्य ने लिखा- आज मौत महाकाल को चढ़ा के आता हूं, ॐ नमः शिवाय।

साउथ फिल्म कैथी की रीमेक है भोला

आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म साउथ फिल्म कैथी का हिंदी रीनेक में है। साउथ फिल्म में एक्टर कार्थी ने जबरदस्त अदायगी दिखाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब अजय इसका रीमेक लेकर आ रहे है। फिल्म में अजय के साथ तब्बू और शरद केलकर भी लीड रोल में हैं। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भोला के निर्माता-निर्देशक दोनों ही अजय हैं। हाल ही में फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया थाष फैन्स काफी समय से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें..

जैसलमेर के इस रॉयल पैलेस में 7 फेरे लेंगे सिद्धार्थ -कियारा, करोड़ों में है किराया, 8 Inside Photos

Bade Achhe Lagte Hain 2 के मेकर्स ने दिया एक और झटका, राम-प्रिया संग इस कैरेक्टर का भी होगा खात्मा

Pathaan ने 9 दिन में वर्ल्डवाइड कमा डाले इतने करोड़, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की दंगल से टक्कर

पठान के आगे जॉन अब्राहम की सभी फिल्में फुस्स, सिर्फ 2 कमा पाई 100 Cr, माथा घुमा देगी इन 5 की कमाई

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार