शाहरुख की फिल्म 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस चित्राशी रावत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही है। फिल्म में कोमल चौटाला का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं चित्राशी रावत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी और हनीमून से जुड़ी कई बातें शेयर कीं।
Chitrashi Rawat Wedding News: बॉलीवुड के पठान यानी शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस चित्राशी रावत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही है। फिल्म में कोमल चौटाला का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। बता दें कि चित्राशी रावत 4 फरवरी को सात फेरे लेंगी।
कौन है चित्राशी का होनेवाला दूल्हा?
इंटरव्यू के दौरान चित्राशी रावत ने अपनी रिलेशनशिप और शादी की प्लानिंग को लेकर बात की। चित्राशी के मुताबिक, उनके होने वाले दूल्हे का नाम ध्रुवादित्य है और वो छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं। चित्राशी और ध्रुव की शादी बिलासपुर में शनिवार 4 फरवरी को होगी। इससे एक दिन पहले यानी 3 फरवरी को हल्दी, मेहंदी और रिंग सेरेमनी की रस्में होंगी।
सिंपल शादी चाहते थे हम, लेकिन..
चित्राशी के मुताबिक, मैं और ध्रुव पहले सिंपल शादी करना चाहते थे। हमारी ऐसी कोई ख्वाहिश नहीं थी कि शादी में बैंड, बाजा और बारात हो। हम सिंपल तरीके से कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। हमारी प्लानिंग थी कि सिंपल शादी करेंगे, लेकिन घरवालों ने कहा कि शादी जैसा मौका जिंदगी में एक बार ही आता है। इसके बाद हमने फैसला किया कि अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच ही शादी का सेलिब्रेशन करेंगे।
हनीमून को लेकर क्या बोलीं चित्राशी?
चित्राशी से जब शादी के बाद रिसेप्शन और हनीमून को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हमने पहले दिसंबर, 2022 के महीने की तारीख चुनी थी, लेकिन टलते-टलते अब मामला फरवरी तक आ गया है। फिलहाल हमने हनीमून को लेकर अभी कोई प्लानिंग नहीं की है। पहले शादी तो हो जाए, सोचेंगे फिर बाद में।
कौन हैं चित्राशी के होनेवाले दूल्हे ध्रुवादित्य?
चित्राशी के होने वाले दूल्हे ध्रुवादित्य भगवानानी एक्टर हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। इसके बाद बातचीत शुरू हुई और नजदीकियां बढ़ने लगीं। बाद में चित्राशी और ध्रुव ने सारी जिंदगी साथ रहने का फैसला कर लिया। चित्राशी के मुताबिक, हम दोनों एक फिल्म के सेट पर मिले और फिर दोस्त बन गए। धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं और पता ही नहीं चला कि कब हमें प्यार हो गया।
ये भी देखें :