रियल हॉरर स्टोरी पर बेस्ड है संजय मिश्रा,नीना गुप्ता की वध, OTT प्लेटफॉर्म पर आज हो रही रिलीज़

Published : Feb 03, 2023, 06:08 PM ISTUpdated : Feb 03, 2023, 06:34 PM IST
Sanjay Mishra, Neena Gupta

सार

रौनक कामदार ने फिल्म की डिटेल शेयर करते हुए कहा कि यह एक रेग्युलर हॉरर नहीं है, बल्कि एक बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ एक डिफरेंट स्टाइल की मूवी है। यह 1950 के दशक की टाइम पर सेट है  । 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Sanjay Mishra Neena Gupta Vadh is based on real horror story । संजय मिश्रा स्टारर वध के डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू अपने  प्रोजेक्ट में ज़ोर शोर से जुटे हुए थे। ये कहानी 1950 के दशक के प्लॉट पर हॉरर स्टोरी पर बेस्ड है । रौनक कामदार ने 'लकीरो' के सेट से बीटीएस क्लिक पोस्ट करते हुए एक्टिंग टिप शेयर की है। उन्होंने कहा कि "मैं फिलहाल दो स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं, जिनमें से एक हॉरर और डार्क शेड की है। बता दें कि आज यानि 3 फरवरी से संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'वध (Vadh)' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

हॉरर ज़ोनर की मूवी

रौनक कामदार ने फिल्म का डिटेल शेयर करते हुए कहा कि यह एक रेग्युलर हॉरर नहीं है, बल्कि एक बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ एक डिफरेंट स्टाइल की मूवी है। मैं रियल में इस प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहा था  । ये स्टोरी बिल्कुल मेरी पसंद के मुताबिक है । यह 1950 के दशक की टाइम पर सेट है, मैंने इसे कोविड के समय में लिखा था । यह एक रियल बेस्ड कैरेक्टर पर बेस्ड है । इसमें 

 

 

 

वध की स्टोरी

वध मूवी बीते साल 9 दिसंबर को थिएटर में रिलीज़ हुई थी । इसमें एक डॉक्टर और उसकी पत्नी की उलझी हुई कहानी दिखाई गई है। दरअसल कहानी में डॉक्टर की पत्नी का अफेयर अन्य पुरुष से होता है, वहीं जब उसके पति को पता चलता है तो वो इसका बदला लेने में जुट जाता है।

वध का ओपन एंडिंग होगी सीक्वल

इससे पहले एक इंटरव्यु में वध 2 के बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा, "वध का ओपन एंडिंग है। हमने पहले पार्ट में ही कुछ चीजों की शूटिंग करने के बारे में सोचा था। लेकिन फिर हमने अपने फैसले को बदल दिया, और फिल्म को ओपन एंडिंग कर दिया ।

फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट में है टीम

वहीं  रौनक कामदार ने बताया कि अब हमारे पास क्रिटिक्स और दर्शकों का रिएक्शन मिला है। हम एक सीक्वेल के साथ आने की प्लानिंग कर चुके  हैं, जिसमें कई तरह से सीक्वेंस को गुथा जाएगा। हमारे पास दर्शकों के पास जाने के लिए एक बिल्कुल नई स्टोरी है। इस मूवी को लेकर मैं बहुत एक्सइटेड हूं, लेकिन देखते हैं क्या होता है।"

उन्होंने कहा, "सीक्वल के लिए हमने पहले से ही कुछ थॉट्स रखे थे, जो बेहद एक्साइटमेंट वाले थे। एक्चुअली में, वध एक लाइन के विचार से अस्तित्व में आया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी