तू झूठी मैं मक्कार का 'तेरे प्यार में' इस इंग्लिश गाने की है कॉपी, प्रीतम की धुन पर ट्विटर पर भिड़े यूजर्स

Published : Feb 04, 2023, 09:55 AM ISTUpdated : Feb 04, 2023, 10:12 AM IST
Ranbir kapoor shraddha kapoor

सार

ट्विटर यूजर्स ने प्रीतम की हाल में रिलीज किए गए गाने तेरे प्यार में, जो अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार से मैच किया है। इस गाने में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्पेन में रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ( Ranbir Kapoor, Shraddha Kapoor ) की अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ( Tu Jhoothi Main Makkaar) का गाना तेरे प्यार में (Tere Pyaar Mein ) ने ट्विटर को हिट इंग्लिश ट्रैक योर वुमन की याद दिला दी है। कई लोगों ने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम पर गाने की कॉपी करने का भी आरोप लगा है। वहीं कुछ लोगों ने इस महज़ इंस्पेरेशन बताते हुई उनकी धुन की तारीफ की है।

तू झूठी मैं मक्कार के गाने को बताया कॉपी 

ट्विटर यूजर्स ने प्रीतम की हाल में रिलीज किए गए गाने तेरे प्यार में, जो अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार से मैच किया है। इस गाने में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्पेन में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म का पहला गाना है जो इस हफ्ते रिलीज हुआ है।

व्हाइट टाउन के गाने से किया मैच

एक ट्विटर यूजर ने तेरे प्यार में का एक वीडियो शेयर किया है, उन्होंने इसकी तुलना व्हाइट टाउन के पॉप्युलर हॉलीवुड ट्रैक योर वुमन के एक पार्ट से की है। यह सांग 1997 में रिलीज़ हुआ था। वहीं प्रीतम की बनाई धुन भी इससे मैच करती है। वहीं इसका पिक्चराइजेशन भी एक हद तक इस गाने को कॉपी करता है। यूजर ने दोनों गानों की धुनों पर रिएक्ट करते हुए, कई लोगों ने प्रीतम पर अंग्रेजी गाने से हिंट लेने का आरोप लगाया है।

ट्विटर पर मिला प्रीतम को सपोर्ट

एक यूजर ने इसे "कॉपी" बताया है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा "आम आदमी को अगर किसी इंस्पायर सांग से अच्छा म्यूजिक मिल रहा है तो ठीक है, यह 100 फीसदी नकल नहीं है।"  कई यूजर्स ने प्रीतम का सपोर्ट किया है। एक नेटीजन्स ने कॉमेन्ट किया, "यह एक सैंपल है, कॉपी नहीं है। यह एक music technologist से आता है। "

अरिजीत सिंह, निकिता गांधी ने गाया रोमांटिक सांग

इस बीच, ओरिजिनल म्यूजिक वीडियो तेरे प्यार में का एक वीडियो भी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर वायरल हो रहा है। इस सांग को अरिजीत सिंह, निकिता गांधी ने अपनी आवाज़े दी हैं। इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक प्रीतम ने तैयार किया है।
 

ये भी पढ़ें..

Hampi Utsav 2023: डिमांड पूरी नहीं की तो सिंगर कैलाश खेर पर फेंकी पानी की बोतले, 2 गिरफ्तार

3 Idiots की जोड़ी फिर आई साथ, आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी का देखें मेडी अंदाज़

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार