- Home
- Entertainment
- Bollywood
- World Cancer Day 2023: कैंसर भी नहीं तोड़ पाया इन 10 एक्ट्रेस का हौसला, मात देकर जी रहीं ग्लैमरस लाइफ
World Cancer Day 2023: कैंसर भी नहीं तोड़ पाया इन 10 एक्ट्रेस का हौसला, मात देकर जी रहीं ग्लैमरस लाइफ
एंटरटेनमेंट डेस्क. हर साल 4 फ़रवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाते हैं। इसका उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि लोग वक्त रहते सचेत हो जाएं और इस लाइलाज बीमारी से बच सकें। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कई एक्ट्रेसेस कैंसर से लड़कर उसे मात दे चुके हैं….

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ चुकी हैं। 48 साल की सोनाली को 2018 में यह कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उसी साल के अंत में उन्होंने कैंसर को मात दे दी थी। उनका ट्रीटमेंट न्यूयॉर्क में चला था।
90 के दशक की पॉपुलर फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने 2022 में ब्रेस्ट कैंसर को हराया है। 49 साल की महिमा चौधरी जल्दी ही 'द सिग्नेचर' और 'इमरजेंसी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
साउथ इंडियन एक्ट्रेस हमसा नंदिनी (38) को 2021 में इनवेसिव कार्सिनोम या ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। हालांकि, कीमोथेरेपी और अन्य ट्रीटमेंट के चलते कैंसर को हराने की कगार पर हैं। पिछले साल दिसंबर में वे कीमोथेरेपी के 9 साइकल पूरे कर काम पर लौट आई थीं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद किरण खेर को 2021 में मल्टीपल मायलोमा डिटेक्ट हुआ था, जो ब्लड कैंसर का एक टाइप है। 70 साल की किरण का कैंसर का इलाज जारी है। वे पिछले साल अप्रैल में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सेट पर भी लौट आई थीं।
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को 0 स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ था। 2018 में जब उन्हें यह डिटेक्ट हुआ तो उन्होंने खुलकर इसके बारे में बात की थी। इलाज के बाद जनवरी 2019 में 40 साल की ताहिरा कैंसर मुक्त हो गई थीं।
'लाइफ इन अ मेट्रो' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस नफीसा अली तीसरे स्टेज के पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर से जूझ चुकी हैं। 66 साल की नफीसा अब कैंसर को हरा चुकी हैं और स्वस्थ जिंदगी जी रही हैं।
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को 2012 में ओवेरियल कैंसर डायग्नोज हुआ था। उन्होंने अमेरिका में कैंसर का ट्रीटमेंट कराया था। कई महीनों तक चले इलाज और कीमोथेरेपी सेशन के बाद मनीषा ने कैंसर को हरा दिया था। 52 साल की मनीषा कोइराला अब फिर से फिल्मों में एक्टिव हो चुकी हैं।
एक्ट्रेस लीजा रे ब्लड कैंसर से जूझ चुकी हैं। 2009 में उन्हें यह कैंसर डिटेक्ट हुआ था। 50 साल की लीजा रे कैंसर को मात दे चुकी हैं और अब इसके प्रति जागरूकता फैलाने का काम करती हैं।
ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'काइट' में नजर आईं एक्ट्रेस बारबरा मोरी को 2007 में ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था। हालांकि, 45 साल की बारबरा ने ना केवल कैंसर को पूरी तरह हराया, बल्कि अब वे इसके प्रति लोगों को जागरूक भी करती हैं।
50, 60 और 70 के दशक की एक्ट्रेस मुमताज़ ब्रेस्ट कैंसर को मात दे चुकी हैं। 75 साल की मुमताज को 2002 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उन्होंने 6 कीमोथेरेपी सेशन और 35 रेडिएशन ट्रीटमेंट्स के बाद कैंसर को हरा दिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।