सलमान खान के 'किसी का भाई किसी की जान' के सांग पर फैंस हुए खफा, कहा- फिल्म से हटाओ गाना

Published : Feb 13, 2023, 08:43 PM IST
Naiyo Lagda

सार

सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के नए गाने नैयो लगदा में एक डांस स्टेप है जो लैग्स एक्सरसाइज के जैसा है। इस पर फैंस ने सुल्तान की क्लास लगा दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान ने रविवार को बिग बॉस 16 के फिनाले के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के पहले गाने को अन्वील किया है। नैयो लगदा टाइटल वाले इस सांग में सलमान लंबे बालों और रफटफ कपड़ों में लद्दाख के बेहद खूबसूरत इलाके में पूजा हेगड़े के साथ डांस परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सलमान खान की लगाई क्लास

सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के नए गाने नैयो लगदा में एक डांस स्टेप है जो लैग्स एक्सरसाइज के जैसा है। इस पर फैंस ने सुल्तान की क्लास लगा दी है।

इस सांग में सलमान अपनी इमेज के अपोजिट बेहद सिंपल डांस स्टेप करते हुए दिख रहे हैं। इसको दर्शकों ने भी नोटिस किया है। दरअसल इस डांस में अनोखा डांस स्टेप था, जो लैग्स एक्सरसाइज की तरह लग रहा था, उन्होंने एक-एक करके अपने घुटनों को जमीन पर टिकाया था।

 

यूजर ने फिल्म से सांग हटाने की रखी मांग

एक ट्विटर यूजर ने पूछा, 'क्या ये फिल्म में पीटी टीचर (फिजिकल ट्रेनिंग टीचर) का रोल कर रहे हैं ?' एक अन्य यूजर ने कहा, "मैं जींस पैंट ऐसे ही चेक करता हूं शॉपिंग करने जाता हूं" एक यूजर ने लिखा, "ऐसा लग रहा है भाई बैटिंग करने जा रहे हैं तो उससे का वार्मअप कर रहे हैं।" एक ट्विटर यूजर ने यह भी कहा, "भाई अपना डेली वर्कआउट भी गाने के अंदर ही कर देते हैं।" एक यूजर ने तो गाने को फिल्म से निकालने की डिमांड कर दी है।

 

 

नैयो लगद को कमाल खान और पलक मुच्छल ने अपनी आवाज़ें दी है। इसका म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है। गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं । जैसे ही सलमान ने गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया, कई लोगों ने खासकर उनके अजीबोगरीब डांस स्टेप पर ट्रोल किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Farhan Akhtar की इकलौती सुपरहिट फिल्म, जो 4 सुपरस्टार ने कर दी थी रिजेक्ट
Ikkis Box Office Day 8: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने पहले हफ्ते में कितना बजट निकाला?