सलमान खान के 'किसी का भाई किसी की जान' के सांग पर फैंस हुए खफा, कहा- फिल्म से हटाओ गाना

सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के नए गाने नैयो लगदा में एक डांस स्टेप है जो लैग्स एक्सरसाइज के जैसा है। इस पर फैंस ने सुल्तान की क्लास लगा दी है।

Rupesh Sahu | Published : Feb 13, 2023 3:13 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान ने रविवार को बिग बॉस 16 के फिनाले के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के पहले गाने को अन्वील किया है। नैयो लगदा टाइटल वाले इस सांग में सलमान लंबे बालों और रफटफ कपड़ों में लद्दाख के बेहद खूबसूरत इलाके में पूजा हेगड़े के साथ डांस परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सलमान खान की लगाई क्लास

सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के नए गाने नैयो लगदा में एक डांस स्टेप है जो लैग्स एक्सरसाइज के जैसा है। इस पर फैंस ने सुल्तान की क्लास लगा दी है।

इस सांग में सलमान अपनी इमेज के अपोजिट बेहद सिंपल डांस स्टेप करते हुए दिख रहे हैं। इसको दर्शकों ने भी नोटिस किया है। दरअसल इस डांस में अनोखा डांस स्टेप था, जो लैग्स एक्सरसाइज की तरह लग रहा था, उन्होंने एक-एक करके अपने घुटनों को जमीन पर टिकाया था।

 

यूजर ने फिल्म से सांग हटाने की रखी मांग

एक ट्विटर यूजर ने पूछा, 'क्या ये फिल्म में पीटी टीचर (फिजिकल ट्रेनिंग टीचर) का रोल कर रहे हैं ?' एक अन्य यूजर ने कहा, "मैं जींस पैंट ऐसे ही चेक करता हूं शॉपिंग करने जाता हूं" एक यूजर ने लिखा, "ऐसा लग रहा है भाई बैटिंग करने जा रहे हैं तो उससे का वार्मअप कर रहे हैं।" एक ट्विटर यूजर ने यह भी कहा, "भाई अपना डेली वर्कआउट भी गाने के अंदर ही कर देते हैं।" एक यूजर ने तो गाने को फिल्म से निकालने की डिमांड कर दी है।

 

 

नैयो लगद को कमाल खान और पलक मुच्छल ने अपनी आवाज़ें दी है। इसका म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है। गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं । जैसे ही सलमान ने गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया, कई लोगों ने खासकर उनके अजीबोगरीब डांस स्टेप पर ट्रोल किया है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश