शनाया कपूर को आखिर फैंस क्यों कह रहे 'कैटरीना कैफ 2.0', जान्हवी कपूर, सुहाना खान ने भी किया रिएक्ट

Published : Jun 08, 2023, 10:44 PM ISTUpdated : Jun 08, 2023, 11:18 PM IST
Shanaya Kapoor Katrina Kaif

सार

शनाया कपूर के डांस वीडियो पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "ये कैटरीना जैसी दिखती हैं"। दूसरे यूजर्स ने लिखा, "इस जनरेशन की एक और कैटरीना कैफ आपको पहली बार देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ( Shanaya Kapoor) ने हाल ही में नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) के गाने 'गली गली पर' डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है । इस डांस वीडियो पर उनके फ्रेंडस और पैमिली मेंबर ने जमकर तारीफ की है । वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शनाया कपूर के डांस मूव्स को कैटरीना कैफ की डांसिंग स्टाइल से कम्पेयर किया है। शनाया एक ट्रेंड बेली डांसर हैं।

शनाया कपूर का डांस वीडियो

वीडियो में शनाया नियॉन ब्रालेट और ब्लैक जॉगर्स में 'गली गली पर' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं । वे अपनी डांसिंग के दौरान पूरी तरह से डूबी हुई नज़र आईं। एक्ट्रेस ने बहुत ही कूल अंदाज़ में मूव्स परफॉर्म किए। उनके साथ बैकग्राउंड में एक दूसरी लड़की भी डांसिंग मूव्स मैच कर रही थी ।

वीडियो को शेयर करते हुए शनाया ने कैप्शन में लिखा, "एक मिनट हो गया।" वहां इस वीडियो पर कजिन सिस्टर जान्हवी कपूर ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कॉमेंट सेक्शन में लिखा- "वैरी गुड !!" वहीं सुहाना खान ने लिखा, "वाह, कमाल है।" शिबानी दांडेकर ने कहा- "Yassss।" पापा संजय कपूर और महीप कपूर ने भी शनाया कपूर को चीयर किया है।

देखें वीडियो- 

 

 

 

शनाया कपूर को कैटरीना कैफ से किया कम्पेयर

शनाया कपूर के डांस वीडियो पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "ये कैटरीना जैसी दिखती हैं"। दूसरे यूजर्स ने लिखा, "इस जनरेशन की एक और कैटरीना कैफ आपको पहली बार देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती । एक नेटीजन्स ने कहा, "मुझे शनाया को देखकर कैटरीना कैफ की फीलिंग आ रही है ।

शनाया कपूर  जल्द करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू

शनाया कपूर ( Shanaya Kapoor ) संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। उन्होंने गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में एक सपोर्टिंग डायरेक्टर के तौर पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मेंअपनी यात्रा शुरू की, इ समें जान्हवी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें-

Adipurush : कृति सेनन- ओम राउत के तिरुपति में Kiss पर बढ़ा विवाद, दीपिका चिखलिया ने 'रामायण' के दिनों की बताई सच्चाई

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी