
एंटरटेनमेंट डेस्क, Fans trolled Saif Ali Khan : सैफ अली खान अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए पहचाने जाते हैं । वे अक्सर पठान सूट में स्पॉट होते हैं । सैफ को फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन आर्टिस्ट और स्टाइलिश मैन के तौर पर जाना जाता है ।
23 मई को सैफ को उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया । इस दौरान नवाब साहब ब्लैक टी-शर्ट और गुलाबी शॉर्ट्स पहने देखा गया । उनके इस लुक को लेकर फैंस ने जमकर कॉमेंट किए हैं । एक यूजर ने लिखा कि क्या उन्होंने अपनी पत्नी करीना कपूर खान या अपनी बेटी सारा अली खान का शॉर्ट उधार लिया है ।
गुलाबी शॉर्ट्स में घऱ से निकले सैफ
एक्टर सैफ अली खान ने टी-शर्ट और गुलाबी शॉर्ट्स पहने अपने घर के बाहर नजर आए। इससे उनके फैंस को एक्टर को छेड़ने का बहाना मिल गया । नेटिज़न्स ने इस पर नवाब साहब को ट्रोल करते हुए कहा कि, क्या उसने इसे पत्नी करीना कपूर खान से उधार लिया है।
गुलाबी शॉर्ट्स में सैफ अली खान का वीडियो विरल बयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है -
नेटिज़न्स ने किया जमकर ट्रोल
नेटिज़न्स की एक कम्युनिटी ने इसे सीधे करीना कपूर खान से जोड़ा, एक शख्स ने कहा, लगता है करीना ने आपका पेंट पहन लिया इसलिए आपने उनका शॉर्टस उधार लिया है। दूसरे ने कहा कि शायद उन्होंने बेटी सारा अली खान के पिंक शॉर्ट्स पहने हैं। वहीं एक यूजर ने कहा एकदम लड़की । एक अन्य ने लिखा- पिंकी लग रहे हो...
सैफ अली खान का वर्क फ्रंट
सैफ अली खान को आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ विक्रम वेधा में देखा गया था। इसके बाद वह प्रभास और कृति सेनन के साथ आदिपुरुष में नजर आएंगे। हाल ही में जूनियर एनटीआर के साथ उनकी अपकमिंग मूवी देवरा का पोस्टर रिलीज हुआ है। इसमें वे जूनियर एनटीआर के अपोजिट किरदार अदा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।