सार

ऋचा चड्ढा ने इस साल कान फेस्टिवल के रेड कार्पेट में शामिल होने वालों का बचाव किया है । उन्होंने ऐसे सेलेब्रिटी को क्रिटिसाइज कर रहे लोगों से उन्हें अकेला छोड़ देने को कहा है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha) इस बार 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल ( 76th Cannes Film Festival) में बतौर प्रोड्यूसर शिरकत कर रही हैं। एक्ट्रेस अपने बैनर पुशिंग बटन स्टूडियोज के तहत अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए फेस्टीवल में देखा गया है । इस फेस्टीवल में उनके पति और एक्टर अली फज़ल भी मौजूद हैं। 

ऋचा चड्ढा ने दी नसीहत

ऋचा चड्ढा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कान्स मेें शिरकत कर रहे सेलेब्रिटी  को क्रिटिसाइज करने  वालों को नसीहत दी है।  ऋचा ने  रेड कार्पेट पर फैशन के बारे में बात कर रहे लोगों से 'किसी के साथ अभ्रदता' नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा लोग कान्स में आने के लिए एक्साइटेड हैं, ऐसे में उनका मनोबल नहीं तोड़ना चाहिए ।  

कान्स को बताया मार्केटिंग का सबसे बेहतर स्थान

अपनी 2015 की कान्स यात्रा की पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए, ऋचा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "सोशल मीडिया पर कान्स, फैशन, फिल्म आदि के बारे में बहुत सारी बातें हैं। बस कहना चाहती हूं, अनर्गल बातें मत करो। प्लीज कोई भी । यहां आने के लिए लोग बेहद एक्साइटेड हैं, मैंने उन लोगों पर फोकस किया है जो brands/designers/alcohol लेबल को थैंक्स कर रहे हैं । यह मार्केटिंग के लिए भी एक शानदार लोकेशन है ?

ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें

ऋचा ने साल 2015 में विक्की कौशल और टीम के अन्य मेंबर के साथ नीरज घायवान ( Neeraj Ghaywan ) की मसान में कान में पार्टीसिपेट किया था । मसान ने कान्स में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में प्रीमियर करते समय दो अवार्ड जीते थे । उन्होंने यह भी कहा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आपको एक ऐसी फिल्म पर काम करने का मौका मिला, जो @festivaldecannes में प्रदर्शित की गई। ऋचा चड्ढा ने इस सबसे अच्छा अहसास है । यह आखिरकार एक फिल्म फेस्टिवल है। एक कलाकार के रूप में, ग्रैंड पैलैस में 7 मिनट लंबे स्टैंडिंग ओवेशन से बड़ी कोई खुशी नहीं है।

 

विवेक अग्निहोत्री और नंदिता दास ने किया था कॉमेंट

हाल ही में, विवेक अग्निहोत्री और नंदिता दास जैसी सेलेब्रिटी ने कान्स को 'फैशन शो' बना देने की बात कही थी । नंदिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी कान्स की तस्वीरें पोस्ट कीं और शेयर किया, "दुख की बात है कि इस साल कान्स को मिस कर रही हूं। कभी-कभी लोग यह भूल जाते हैं कि यह फिल्मों का फेस्टीवल है न कि कपड़ों का!" इस बीच, विवेक ने एक ट्वीट किया था, "क्या आप जानते हैं कि कान फिल्म फेस्टीवल फिल्मों के बारे में है? मैंने सोचा कि अगर आप सोच रहे हैं कि यह एक फैशन शो है तो मुझे आपको याद दिलाना पड़ेगा ।"

ये भी पढ़ें- 

चियान विक्रम के खिलाफ झूठ बोलने पर अनुराग कश्यप हुए ट्रोल, फैंस ने लगाई क्लास, देखें क्या है मामला