
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) की मां मेनका ईरानी (Menka Irani) का शुक्रवार को निधन को हो गया। बता दें कि मेनका 79 साल की थी। मौत के 2 वीक पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेनका काफी समय से बीमार चल रही थीं। आपको बता दें कि मेनका बॉलीवुड एक्ट्रेस हनी और डेजी ईरानी की बहन थी। हनी और डेजी ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन मेनका कुछ ही फिल्मों नजर आईं। उन्होंने 1963 में आई फिल्म बचपन में काम किया था। इस फिल्म में सलमान खान के पापा सलीम खान लीड हीरो थे।
फिल्म निर्माता कामरान से की थी मेनका ईरानी ने शादी
आपको बता दें कि मेनका ईरानी से फिल्म मेकर कामरान से शादी थी। हालांकि, जल्दी ही मेनका के पति की मौत हो गई थी। उन्होंने खुद के दम पर दोनों बच्चे फराह और साजिद की परवरिश की। फराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिता की मौत के वक्त उनके पास उन्हें दफनाने के लिए पैसे तक नहीं थे। उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा। धीरे-धीरे फराह ने डांस सीखा और फिर फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर का काम किया। फिल्म जो जीता वही सिकंदर से उनकी किस्मत चमकी। आमिर खान की इस फिल्म की कोरियोग्राफर सरोज खान थी, लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने फिल्म में कोरियोग्राफी करने से मना कर दिया और मूवी फराह को मिल गई। इसके बाद फराह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अस्पताल में भर्ती थी फराह खान की मां
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फराह और साजिद खान की मां मेनका ईरानी कुछ समय से बीमार चल रही थी और उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उन्हें क्या हुआ था, इसकी जानकारी अभी तक रिवील नहीं हुई है। फराह ने कुछ दिन पहले मां को जन्मदिन की बधाई देते इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था- "हम सभी अपनी मां को बहुत हल्के में लेते हैं...खासकर मैं! लेकिन मैं अपनी मां मेनका से बहुत प्यार करती हूं, वो सबसे मजबूत, सबसे बहादुर इंसान हैं, ऐसा उन्हें मैंने पहले कभी देखा है..कई सर्जरी के बाद भी उनका मजाकिया मिजाज नहीं बदला"।
ये भी पढ़ें...
कौन है ये हसीना जो पीछे से इतनी खुली ड्रेस पहन निकली सड़क पर, मचा गदर
BO पर भौकाल मचाने आ रहे अबतक के 8 सबसे खूंखार विलेन, भयानक है 1 का लुक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।