इश्क-इंतकाम का खौफनाक खेल खेलने Phir Aayi Hasseen Dillrub तापसी पन्नू,ट्रेलर OUT

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर गुरुवार को रिवील किया गया। बता दें कि फिल्म 9 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इस बार सनी कौशल भी नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा (Phir Aayi Hasseen Dillruba) का धमाकेदार ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। बताया जा रहा है कि 2021 में आई मूवी हसीन दिलरुबा की आगे की कहानी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा में दिखाई जाएगी। 9 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इस फिल्म को जयप्रद देसाई ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों हैं। फिल्म में तापसी-विक्रांत के साथ इस बार सनी कौशल की एंट्री हुई है। तापसी ने मूवी का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ट्रेलर वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- इश्क, इंसाफ, और इंतकाम का इंतजाम हो जाए? फिर आई हसीन दिलरुबा इस रहस्य को मिटाने, 9 अगस्त को केवल नेटफ्लिक्स पर, #PhirAayiHasseenDillrubaOnNetflix.

 

Latest Videos

 

कैसा है Phir Aayi Hasseen Dillruba का ट्रेलर

फिल्म Phir Aayi Hasseen Dillruba का ट्रेलर रोमांच, सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां इसके पहले आई फिल्म हसीन दिलरुबा की कहानी खत्म होती है। ट्रेलर की शुरुआत में रानी यानी तापसी पन्नू से पुलिस पूछताछ कर रही हैं कि आखिर उसका पति रिशु यानी विक्रांत मैसी कहां हैं। फिर आगे दिखाया कि रानी-रिशु चोरी छुपे मिल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ रिशु को इस बात का डर सता है कि कहीं उनके बीच फिर कोई तीसरा ना आ जाए। और रिशु का डर तब सच में बदल जाता है कि जब दोनों के बीच तीसरे शख्स अभिमन्यु यानी सनी कौशल की एंट्री होती हैं। इसके बाद शुरू होता रानी, रिशु और अभिमन्यु के बीच इश्क और इंतकाम का खौफनाक खेल। आखिर में क्या अंजाम होता है, इससे जानने के लिए 9 अगस्त तक का इंतजार करना होगा।

Phir Aayi Hasseen Dillruba की स्टारकास्ट

फिल्म Phir Aayi Hasseen Dillruba में पहली फिल्म हसीन दिलरुबा की तरह तापसी पन्नू-विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। इनके साथ सनी कौशल, जिमी शेरगिल, आदित्य श्रीवास्तव और भूमिका दुबे भी हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म की घोषणा इसी साल जनवरी में की गई थी। इसी साल मार्च में फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था। अब इसका ट्रेलर रिवील किया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया। फैन्स इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- किलर ट्रेलर। एक अन्य ने कमेंट किया- ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो रहा है। एक बोला- बवाल मचा दिया। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

ये भी पढ़ें…

Bad Newz का बिगड़ा खेल, ताबड़तोड़ कमाई वाली फिल्म का इतना गिरा बिजनेस

HIT डेब्यू, अक्षय-गोविंदा संग काम, फिर भी बर्बाद हुआ इस हसीना का करियर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम