लॉरेन्स बिश्नोई पर सलमान खान के शॉकिंग खुलासे, बोले- उसने मुझे मारने के लिए...

सलमान खान के घर की बालकनी में गोलीबारी मामले में पुलिस ने इसी महीने की शुरुआत में चार्जशीट फाइल की थी। अब इस चार्जशीट से सलमान खान का बयान सामने आया है, जो उन्होंने 4 जून को पुलिस के सामने दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जान से मारने की धमकी मामले में सुपरस्टार सलमान खान का आधिकारिक बयान सामने आया है। सलमान ने इस बयान में ना केवल गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की धमकियों के बारे में बताया है, बल्कि इसी साल 14 अप्रैल को उनके घर के बाहर हुई गोलीबारी के बारे में भी बात की है। गौरतलब है कि 14 अप्रैल के तड़के दो बाइक सवारों ने सलमान खान के घर के बाहर के बाहर फायरिंग की थी। यह गोलीबारी सलमान और उनके फैमिली मेंबर्स को मारने के इरादे से की गई थी। जुलाई की शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट फाइल की है, जिसमें सलमान खान का बयान भी शामिल है।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में चार्जशीट

Latest Videos

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्हें सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में 1,735 पन्नों की चार्जशीट का एक्सेस मिला है, जिसमें सलमान ने बताया है कि कैसे सालों से उन्हें और उनके फैमिली मेम्बर्स को लॉरेन्स बिश्नोई और उसकी गैंग के लोगों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है। सलमान के मुताबिक़, उन्होंने अपने फैमिली मेम्बर्स और रिश्तेदारों को हमेशा सतर्क रहने के लिए कहा है।

सलमान खान ने बताया फायरिंग वाले दिन क्या हुआ था?

सलमान खान ने गोलीबारी वाली घटना के बारे में बताते हुए कहा, "मुझे पटाखों जैसी आवाज़ आई। उस वक्त सुबह के 4:55 बज रहे थे। पुलिस बॉडीगार्ड ने कहा कि दो बाइक सवारों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के पहले फ्लोर की बालकनी पर गोलियां चलाई हैं। उन्होंने पहले भी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। मैंने सुना कि लॉरेन्स बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है। इसलिए मेरा मानना है कि लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ही मेरी बालकनी में फायरिंग की है।" सलमान ने कहा कि उन्हें मालूम हुआ कि लॉरेन्स बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर हमले की जिम्मेदारी ली है।

लॉरेन्स बिश्नोई ने मारने की कोशिश की : सलमान खान

सलमान ने अपने बयान में आगे कहा, "पहले भी लॉरेन्स बिश्नोई और उसकी गैंग ने एक इंटरव्यू में मुझे और मेरे रिश्तेदारों को मारने की बात की थी। इसलिए मेरा मानना है कि लॉरेन्स बिश्नोई ने अपने गुर्गों की मदद से तब गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया, जब मेरे फैमिली मेम्बर्स अंदर सो रहे थे। उन्होंने मुझे और मेरे फैमिली मेम्बर्स को मारने का प्लान बनाया। इसीलिए तो उन्होंने हमला कराया।"

सलमान खान से 4 घंटे की थी पुलिस ने पूछताछ

पुलिस ने सलमान खान और उनके भाई अरबाज़ खान का बयान 4 जून को दर्ज किया था। सलमान से लगभग 4 घंटे और अरबाज़ से करीब 2 घंटे पूछताछ हुई थी। इस दौरान सलमान ने यह भी बताया कि लॉरेन्स बिश्नोई और उसकी गैंग के लोगों ने कई बार उन्हें धमकी दी।

उनके मुताबिक़, 2022 में उनके पिता सलीम खान को उनकी बिल्डिंग के बाहर बेंच पर धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें उन्हें और उनके परिवार को धमकाया गया था। इसके अलावा मार्च 2023 में उनके कर्मचारी के आधिकारिक ईमेल पर लॉरेन्स बिश्नोई का धमकी भरा मेल आया था। जनवरी 2024 में दो लोगों ने नाम बदलकर पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में घुसने की कोशिश की। सलमान के मुताबिक़, हर बार केस दर्ज हुआ। वे कहते हैं, "मैंने पुलिस से सुना कि फार्महाउस में घुसने की कोशिश के मामले में उन्होंने राजस्थान के फाजिल्का गांव से दो लोगों को अरेस्ट किया है, जो कि लॉरेन्स बिश्नोई का गांव है।"

और पढ़ें…

कौन है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी हीरोइन, जो उन्हें याद कर हुई इमोशनल

अगस्त में हर शुक्रवार घमासान, 15 अगस्त को तो एक साथ आएंगी 5 फ़िल्में!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?