'जय श्री राम' के नारे पर विवाद, 'तीसरी बेगम' के मेकर्स बदलेंगे डायलॉग

डायरेक्टर के.सी. बोकाड़िया ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर बेस्ड फिल्म 'तीसरी कसम' लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म को अभी तक CBFC का सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। इसकी वजह फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में जय श्री राम के नारे का इस्तेमाल है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर के. सी. बोकाड़िया की अपकमिंग फिल्म 'तीसरी बेगम' को सर्टिफिकेट देने से सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इनकार कर दिया था। CBFC ने फिल्ममेकर को अपनी फिल्म से 'जय श्री राम' का नारा हटाने के लिए कहा था। बोकाड़िया ने बोर्ड की बात मान ली है और वे फिल्म से 'जय श्री राम' के नारे को हटाने के लिए तैयार हो गए हैं। वे फिल्म में जरूरी मोडिफिकेशन करने के बाद फिर से इसे CBFC को भेजेंगे, ताकि उन्हें सर्टिफिकेट मिल सके और वे अपनी इस फिल्म को रिलीज कर सकें।

CBFC के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे थे के. सी. बोकाड़िया

Latest Videos

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'तीसरी बेगम' के कुछ और सीन्स पर आपत्ति जताई थी और के. सी. बोकाड़िया को इनमें बदलाव करने के लिए कहा था। बताया जाता है कि बोर्ड को 14 आपत्तियां थीं। इसे लेकर के. सी. बोकाड़िया ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वकीलों के आग्रह के बाद जस्टिस रियाज़ छागला पहले ही फिल्म देख चुके हैं। हाई कोर्ट में के.सी. बोकाड़िया के वकील अशोक सरावगी और CBFC की ओर से दलीलें दे रहे एडवोकेट अद्वैत सेठना ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा कि फिल्म के पर्टिकुलर क्लाइमैक्स सीन को छोड़कर कट या मोडिफिकेशन समेत संबंधित सभी तरह के विवाद सुलझा लिए गए हैं।

'तीसरी बीवी' के किस सीन पर अटका है विवाद?

दरअसल, फिल्म के क्लाइमैक्स में एक सीन है, जिसमें मुख्य किरदार (एक मुस्लिम आदमी) अपनी हिंदू पत्नियों द्वारा हमला किए जाने पर कहता है, "मुझे माफ़ कर दो। जय सिया राम, जय सिया राम, जय श्री राम।" CBFC ने इस सीन पर आपत्ति जताई थी।

डायलॉग बदलने पर बनी सहमति

कोर्ट में अशोक सरावगी ने सलाह दी कि इस डायलॉग से जय सिया राम, जय सिया राम, जय श्री राम को बदलकर इसे 'तुम्हे तुम्हारे राम भगवान की कसम' किया जा सकता है। लेकिन अद्वैत सेठना ने राम शब्द पर आपत्ति जताई और कहा कि इसे, "मुझे माफ़ कर दो, तुम्हे तुम्हारे भगवान की कसम' कर दिया जाए तो कोई दिक्कत नहीं होगी। इस पर सरावगी ने सहमति जता दी है। इसके अलावा के. सी. बोकाड़िया ट्रिपल तलाक को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का डिस्क्लेमर लगाने के लिए भी तैयार हो गए हैं। जरूरी करेक्शन किए जाने के बाद CBFC फिर से फिल्म देखेगा और इसे सर्टिफिकेट देगा।

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान के नाम पर जारी हुआ सोने का सिक्का, यह सम्मान पाने वाले पहले एक्टर बने

अभिषेक बच्चन ने खरीदी नई कार, प्लेट पर दिखा ऐश्वर्या राय का फेवरेट नंबर?

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?