अभिषेक बच्चन ने खरीदी नई कार, प्लेट पर दिखा ऐश्वर्या राय का फेवरेट नंबर?

Published : Jul 24, 2024, 04:40 PM IST
Abhishek Bachchan New Car Aishwarya Rai Connection

सार

अभिषेक बच्चन को हाल ही में अपनी भांजी नव्या नवेली नंदा, भांजे अगस्त्य नंदा और शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान के साथ नई कार में आउटिंग पर देखा गया। इस कार की नंबर प्लेट सभी का ध्यान खींच रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन ने हाल ही में नई कार खरीदी है। गुरुवार को उन्हें इसी कार से सवारी करते देखा गया। ब्लैक कलर की इस कार में अभिषेक के साथ उनकी बहन के बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा के अलावा शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान भी दिखाई दी। बताया जा रहा है कि अभिषेक तीनों स्टार किड्स को राइड पर लेकर निकले थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त्य नंदा सुहाना खान को डेट कर रहे हैं। ऐसे में अभिषेक का उन्हें घुमाने ले जाना जाहितौर पर ध्यान खींच रहा था, लेकिन कुछ और भी था, जिस पर देखने वालों की नज़रें अटक गईं। यह था अभिषेक बच्चन की नई कार का नंबर।

आखिर अभिषेक बच्चन की नई कार के नंबर में क्या है ख़ास?

दरअसल, अभिषेक बच्चन की नई कार का नंबर 5050 है। यह वही नंबर है, जो इससे पहले उनकी और ऐश्वर्या राय की मर्सिडीज बैंज एस-क्लास कार पर देखा गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार बिक चुकी है। लेकिन उसका नंबर नई कार में दिखना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। एक पैपराजी पेज से नंबर के साथ अभिषेक की नई कार की तस्वीर शेयर की गई और इसके ऊपर ऊपर लिखा गया है, "अभिषेक बच्चन की नई कार का नंबर ऐश्वर्या राय का फेवरेट कार नंबर।"

 

 

पैपराजी पेज से तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है, "ऐश्वर्या राय का पसंदीदा कार नंबर 5050 है। अभिषेक बच्चन की नई कार का नंबर 5050 है। आज उन्होंने अगस्त्य नंदा, नव्या नवेली नंदा और सुहाना खान के साथ सेलिब्रेट किया। प्यार जिंदगी है और यह सदा के लिए है।"

बच्चन फैमिली का सिग्नेचर नंबर है 5050

सवाल यह उठता है कि क्या वाकई ऐश्वर्या राय का पसंदीदा कार नंबर 5050 है? क्योंकि यह VIP नंबर है और मोटी रकम देने के बाद RTO से हासिल होता है। इस नंबर को एंजेल नंबर भी माना जाता है। इन सबसे परे ऐसा लगता है कि यह बच्चन फैमिली का सिग्नेचर नंबर है। दरअसल, बच्चन्स के पास पहले एक मर्सिडीज थी, जिसका नंबर 5050 था। यहां तक कि जब आराध्या बच्चन ऐश्वर्या के पेट में थीं और उन्हें जिस कार से डिलीवरी के लिए ले जाया गया था, उसका नंबर भी 5050 था। इसके अलावा अभिषेक बच्चन का बर्थडे 5 फ़रवरी को आता है, यानी यह उनका भी पसंदीदा नंबर हो सकता है। खैर, इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के सेपरेशन की ख़बरें में मीडिया में हैं और अगर वाकई अभिषेक ने ऐश्वर्या के पसंदीदा नंबर को अपनी कार पर लिया है तो यह उनके फैन्स के लिए पॉजिटिव वाइव्स दे सकता है।

और पढ़ें…

2024 में सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 वेब सीरीज, नं. 1 ने सबको चौंकाया

Tishaa Kumar के चौथे पर फूट-फूटकर सोनू निगम, VIDEO देख भर आएंगी आंखें!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग