बाप या बेटा किसकी होगी Ghudchadi, आ रही संजय-रवीना की कॉमेडी-कन्फ्यूजन भरी मूवी

Published : Jul 24, 2024, 02:23 PM IST
sanjay dutt raven tandon film ghudchadi trailer

सार

संजय दत्त और रवीना टंडन की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म घुड़चढ़ी का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया। फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरा पड़ा है। फिल्म के डायरेक्टर बिनॉय गांधी हैं। बता दें कि मूवी 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) की मच अवेटेड फिल्म घुड़चढ़ी (Ghudchadi) का ट्रेलर बुधवार को रिवील किया गया। सामने आया ट्रेलर कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरा पड़ा है। डायरेक्टर बिनॉय गांधी (Binoy Gandhi) की इस फिल्म में संजय-रवीना के साथ खुशाली कुमार (Khushali Kumar) और पार्थ समथान (Parth Samthaan) भी हैं। फिल्म घुड़चढ़ी सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म को 9 अगस्त से जियो सिनेमा प्रीमियर पर देखा जा सकता है। रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फैन्स लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।

 

 

कैसा है संजय दत्त-रवीना टंडन Ghudchadi का ट्रेलर

संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म घुड़चढ़ी के ट्रेलर की शुरुआत पार्थ समथान-खुशाली कुमार की लव स्टोरी से होती है। पहले दोनों की मुलाकात होती है और फिर दोस्ती। फिर दोनों में प्यार हो जाता है और दोनों शादी करने का फैसला करते हैं और यहीं से कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आता है। दरअसल, पार्थ-खुशाली को जब पता चलता है कि उनके पेरेंट्स आपस में प्यार करते हैं और वो अधेड़ उम्र में शादी करना चाहते हैं, तो दोनों जोरदार झटका लगता है। यहीं से कन्फ्यूजन शुरू होता है कि घुड़चढ़ी बाप की होगी या बेटे की। आखिर में क्या होता है और किसे किसका प्यार मिल पाता है, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। संजय ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ट्रेलर वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- किसकी फाइनली होगी घुड़चढ़ी? देखें #Ghudchadi 9 अगस्त से, स्ट्रीमिंग विशेष रूप से JioCinema प्रीमियम पर।

आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे संजय दत्त-रवीना टंडन

संजय दत्त-रवीना टंडन 2022 में आई फिल्म केजीएफ 2 में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म में दोनों का साथ में एक भी सीन नहीं था। आपको बता दें कि संजय-रवीना ने विजेता, जंग, जीना मरना तेरे संग, जमाने से क्या डरना, आतिश, क्षत्रिय जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। संजय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे डबल आईस्मार्ट, शेरां दी कौम पंजाब, केडी द डेविल, बाप, द राजा साब, द गुड महाराजा, मास्टर-ब्लास्टर में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

CELEBS Spotted: 4 लाख का बैग-बिखरे बाल, इस हालत में घर से निकली मलाइका अरोड़ा

इन 10 फिल्मों को देखने का क्रेज हाई लेवल पर, 3 आ रही 20 दिन में

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार