ज़रा सोचिए अगर 'मुग़ल-ए-आज़म' में अमिताभ बच्चन अकबर, जया बच्चन जोधा, अभिषेक बच्चन सलीम और ऐश्वर्या राय अनारकली होती तो वह फिल्म कैसी बनती? दरअसल, ऐसा प्रपोजल एक प्रोड्यूसर की ओर से रखा गया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 1960 में आई 'मुग़ल-ए-आज़म' अपने दौर की कल्ट क्लासिक फिल्म है, जिसमें दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार एक प्रोड्यूसर ने इस कल्ट-क्लासिक फिल्म का रीमेक बनाने का विचार किया था और इसे वे अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन डायरेक्टर मेहुल कुमार ने इस आइडिया को सिरे से खारिज कर दिया था। फिल्ममेकर मेहुल कुमार ने एक हालिया बातचीत के दौरान पूरे घटनाक्रम को याद किया है। जानिए आखिर क्या है यह पूरा माजरा...
ऐश्वर्या राय को अनारकली बनाना चाहता था प्रोड्यूसर
मेहुल कुमार ने बिना नाम लिए बताया कि साउथ के जाने-माने प्रोड्यूसर ने कॉल किया और उन्हें 'मुग़ल-ए-आज़म' के रीमेक का आइडिया सुनाया। बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में मेहुल कुमार ने कहा, "साउथ के जाने-माने प्रोड्यूसर ने मुझे कॉल किया और मुग़ल-ए-आजम की रीमेक को लेकर डिस्कशन किया। वे इसे अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ बनाना चाहते थे। अमिताभ को अकबर, जया को जोधा, अभिषेक को सलीम और ऐश्वर्या को अनारकली के रूप में कास्ट करने का प्रपोजल दिया गया।"
मेहुल कुमार ने खारिज किया था रीमेक का आइडिया
जब मेहुल ने प्रोड्यूसर से पूछा कि क्या उन्होंने अमिताभ बच्चन से इस बारे में बात की तो उसने बताया कि उन्होंने पहले उनके साथ डिस्कशन के लिए कहा है। बकौल मेहुल, "मैंने उन्हें कहा कि मुग़ल-ए-आज़म' को रिप्लेस नहीं किया जा सकता। प्रमोजल काम नहीं करेगा, क्योंकि ऑडियंस लोग इसे ओरिजिनल से कम्पेयर करेंगे, जो कि हिस्टोरिकल लैंडमार्क है।" इसके बाद प्रोड्यूसर ने अमिताभ बच्चन को मेहुल कुमार के कंसर्न के बारे में बताया था और बिग बी इससे सहमत थे। उन्होंने दिलीप कुमार,मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर स्टारर 'मुग़ल-ए-आज़म' को अनूठी विरासत बताया।
कौन हैं मेहुल कुमार
मेहुल कुमार ने बतौर डायरेक्टर अमिताभ बच्चन को लेकर 1997 में मृत्युदाता और 1999 में कोहराम बनाई। हालांकि, दोनों फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं। मेहुल ने नाना पाटेकर को लेकर 'तिरंगा' और क्रांतिवीर' जैसी शानदार फ़िल्में बनाई हैं।
और पढ़ें…
शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों किया बेटी की अलग धर्म में शादी का सपोर्ट? सामने आई वजह
15 फ़िल्में, 12 फ्लॉप, 5 साल से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा है अक्षय कुमार का हाल