संजय दत्त-अक्षय कुमार ने बताई अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज डेट, पर इसमें भी 1 पेंच

Published : Jul 23, 2024, 04:31 PM IST
sanjay dutt film ghudchadi

सार

संजय दत्त और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों 'घुड़चढ़ी' और 'खेल खेल में' की रिलीज डेट की घोषणा की है। संजय की 'घुड़चढ़ी' 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर और अक्षय की 'खेल खेल में' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त (sanjay dutt) और अक्षय कुमार (akshay kumar) ने अपनी-अपनी आने फिल्में घुड़चढ़ी (Ghudchadi) और खेल खेल में (Khel Khel Mein) की रिलीज डेट रिवील की है। दोनों ने फिल्मों से जुड़े नए पोस्टर शेयर कर बताया कि मूवीज कब रिलीज हो रही हैं। हालांकि, दोनों की फिल्मों में एक बड़ा अंतर भी है। संजय की फिल्म जहां ओटीटी पर रिलीज हो रही है, वहीं अक्षय की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि संजय की फिल्म घुड़चढ़ी 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी तो अक्षय की फिल्म खेल खेल में 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

संजय दत्त की फिल्म Ghudchadi के बारे में

बात संजय दत्त की फिल्म Ghudchadi की करें तो इसकी रिलीज का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म में संजय के साथ रवीना टंडन, खुशाली कुमार और पार्थ समथान लीड रोल में हैं। संजय ने मूवी का नया पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्टर में संजय, रवीना के साथ और पार्थ, खुशाली के साथ रोमांटिक नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा- डबल प्यार, डबल कन्फ्यूजन, घुड़चढ़ी 9 अगस्त से स्ट्रीमिंग, स्पेशली JioCinema प्रीमियम पर। पोस्टर पर फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं।

 

 

अक्षय कुमार की Khel Khel Mein

लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म खेल खेल में से जुड़ी अपडेट शेयर की है। अक्षय ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर बताया कि उनकी मूवी इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर अक्षय ने लिखा- यारों वाला खेल...यारी वाली पिक्चर! बैंड बाजे के माहौल में...बैंड बजाने वाली पिक्चर! आ रही है साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म। खेल खेल में 15 अगस्त को सिनेमाघरों में। आपको बता दें कि पहले ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। अक्षय की इस पैन इंडिया फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, प्रज्ञा जायसवाल, आदित्य शील, एमी विर्क लीड रोल में हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की खेल खेल में का टीजर इसी वीक जारी किया जा सकता है। वहीं, फिल्म का ट्रेलर अगस्त के पहले वीक में आ सकता है।

अक्षय कुमार हो रहे लगातार फ्लॉप

अक्षय कुमार की बात करें तो वे पिछले 3 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उनकी फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज सहित अन्य फ्लॉप रहीं। वहीं, उनकी हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म ने 11 दिन में 21.45 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मदान, परेश रावल, सीमा बिस्वास लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

फिल्म इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण ने किया टॉप, पीछे हो गए SRK-प्रभास

तिशा कुमार का चौथा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे अनिल-बॉबी और ये CELEBS

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग