Sarfira: 29 की राधिका मदान ने बताई 56 के Akshay Kumar के साथ कैसी रही केमिस्ट्री

सार

सुधा कोंगारा की "सरफिरा," जिसमें अक्षय कुमार और राधिका मदान लीड रोल में हैं, 12 जुलाई को रिलीज़ हुई थी। 25 साल के ऐज  डिफरेंस के बावजूद, उनकी केमिस्ट्री ने तारीफें बटोरी हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Radhika Madan reveals her opinion on Akshay Kumar age difference । राधिका मदान ( Radhika Madan ) ने सरफिरा ( Sarfira ) में अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) के साथ अपनी मजबूत ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में चर्चा की है। उन्होंने कहा कि जनरेशन गैप होने के बावजूद अक्षय के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को पसंद किया जा रहा है। सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज़ हुई थी। इसमें परेश रावल ने भी अहम किरदार निभाया है। 

राधिका मदान ने सरफिरा के रिव्यू का दिया हवाला

Latest Videos

इंडिया टुडे के साथ हालिया इंटरव्यू में राधिका मदान ने कहा, उम्र में भारी अंतर के बावजूद, सरफिरा फिल्म में हमारी केमिस्ट्री तारीफें बटोर रही हैं। बता दें कि अक्षय 56 वर्ष के हैं, वहीं राधिका की उम्र 29 साल है । दोनों के बीच 27 साल का डिफरेंस है। ये बहुत बड़ा अंतर है। वहीं राधिका ने इस मुद्दे पर कहा, “जब फिल्म का ऐलान किया था, इसके बाद फिर ट्रेलर आया था।  इस दौरान अक्षय और मेरी ( राधिका मदान ) उम्र के बारे में बहुत सी बातें कहीं गईं थीं। लेकिन सरफिरा की रिलीज़ के बाद मैंने 42 रिव्यू पढ़े हैं। इसमें से किसी ने भी उम्र डिफरेंस के बारे में बात नहीं की है। जिसने भी लिखा, उसमें जबरदस्त केमिस्ट्री, डेफ्थ केमिस्ट्री और क्यूट केमिस्ट्री की बातें कहीं गई हैं। सभी ने इसे बेजोड़ बताया है।इसलिए हम दोनों ( अक्षय और राधिका ) के बीच कम से कम उम्र में डिफरेंस तो कोई मुद्दा नहीं है।

सरफिरा है  जुनून को हासिल करने की कहानी 

राधिका मदान ने कहा, “फिल्म में हर हिस्से को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। मूवी में आपको ऐसा महसूस नहीं होता है कि वीर और रानी ( फिल्म में उनके किरदार ) के कनेक्शन में कोई कमी है। कहीं आपको ऐसा नहीं लगेगा कि कोई यंग लड़की किसी उम्रदराज आदमी के साथ रोमांस कर रही है। दरअसल मूवी में वीर और रानी अपने सपने को सच करने की मुहिम में जुटे हुए हैं। यही इस मूवी की खूबसूरती है। 

ये भी पढ़ें- 

तौबा-तौबा..पर गांव की आंटी के डांस मू्व्स देख उड़े विक्की कौशल के होश-VIDEO

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट