दिवाली पर आ रही आमिर खान की यह फिल्म! देंगे अजय देवगन-कार्तिक आर्यन को कड़ी टक्कर

Published : Jul 21, 2024, 09:37 PM ISTUpdated : Jul 22, 2024, 07:53 PM IST
Aamir Khan Mona Singh Movie

सार

बतौर प्रोड्यूसर आमिर खान की पिछली फिल्म 'लापता लेडीज' इसी साल रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित। अब एक बार फिर आमिर निर्माता के तौर पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रहे हैं। उनकी यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल दिवाली पर बड़ा धमाका होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं बॉक्स ऑफिस पर होने वाले धमाके की। एक-दो नहीं, बल्कि तीन फ़िल्में इस त्यौहार पर रिलीज होंगी। रोहित शेट्टी निर्देशित अजय देवगन स्टारर 'सिंघम' और अनीस बज्मी डायरेक्टेड कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' पहले ही इस फेस्टिव डेट के लिए फाइनल हो चुकी हैं। अब इस क्लैश में आमिर खान भी शामिल हो गए हैं। हालांकि, वे बतौर एक्टर नहीं, बल्कि बतौर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म दिवाली के मौके पर लेकर आ रहे हैं, जिसमें मोना सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।

आमिर खान की यह फिल्म होगी दिवाली पर रिलीज

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक़, बतौर निर्माता आमिर खान की फिल्म एक फिल्म दिवाली पर रिलीज होने जा रही है। हालांकि, इस खबर में फिल्म का नाम नहीं दिया है। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी खबर में इस फिल्म का नाम 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' बताया है। रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि इस फिल्म में मोना सिंहम मिथिला पालकर और शारिब हाशमी की अहम भूमिका होगी। इस फिल्म का निर्देशन वीर दास और कवि शास्त्री ने किया है। कहा जा रहा है कि वीर दास ने तो फिल्म में अहम् किरदार भी निभाया है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है।

कैसी है आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म यानी 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' में मोना सिंह गैंगस्टर के रोल में नज़र आएंगी। यह फिल्म उनकी 'डेल्ही बेली' की तरह एडल्ट कॉमेडी फिल्म होगी। यह तीसरा मौक़ा होगा जब मोना सिंह आमिर खान के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले वे आमिर के साथ फिल्म '3 इडियट्स' और 'लाल सिंह चड्ढा' में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। अलग बस इतना है कि पहली दो फिल्मों में आमिर खान बतौर एक्टर जुड़े थे, जबकि इस फिल्म से वे प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं।

और पढ़ें…

SSR की मौत के बाद फिल्मों को तरसीं रिया चक्रवर्ती, ऐसे कर रहीं गुजारा!

विक्की कौशल की 7 सबसे कमाऊ फ़िल्में, पहले ही दिन Bad Newz भी हुई शामिल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी