Vicky Kaushal को रेत माफिया ने घेरा, हलक में आ गई थी Bad Newz एक्टर की जान

Published : Jul 21, 2024, 08:55 PM ISTUpdated : Jul 22, 2024, 08:31 PM IST
Vicky Kaushal

सार

विक्की कौशल ने "गैंग्स ऑफ वासेपुर" की शूटिंग के दौरान की एक सच्ची घटना शेयर की है। बैड न्यूज एक्टर ने बताया कि रेत माफिया ने क्रू पर हमला कर दिया था । वे अनुराग कश्यप के लिए सपोर्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । विक्की कौशल ने गैंग्स ऑफ वासेपुर ( Vicky Kaushal Gangs of Wasseypur)  में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के सपोर्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया था । इस फिल्म में रियल शूटिंग के दौरान एक ऐसा मौका ऐसा आया जब रेत माफिया ने उन्हें घेर लिया था। कैमरामैन को तो पीट भी दिया था। इसके बाद एक्टर बमुश्किल से यहां से निकल पाए थे। 

बैड न्यूज में विक्की कौशल की हो रही जमकर तारीफ
विक्की कौशल हालिया रिलीज़ मूवी बैड न्यूज़ की सक्सेस सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने भी अहम किरदार अदा किए हैं। एक्टर का तौबा- तौबा गाना सुपरहिट हो चुका है। इस पर जमकर रील बनाई जा रही है। बता दें कि एक्टिंग फील्ड में कदम रखने से पहले विक्की कौशल सुपरहिट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ सपोर्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी जर्नी शुरू की थी।

जब विक्की कौशल को सताया पिटने का डर 

हालिया इंटरव्यू में विक्की कौशल ने गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया है। एक्टर ने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम करने के दौरान रेत माफिया ने उन्हें लगभग पीट ही दिया था। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। अपने यूट्यूब चैनल पर तन्मय भट्ट से बात करते हुए, विक्की कौशल ने उस घटना को याद किया है, जब वे पिटते-पिटते बच गए थे। 

विक्की कौशल ने बताया गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग का किस्सा

विक्की कौशन ने कहा कि फिल्म में जो कोयला तस्करी दिखाई गई थी वह एक्चुअल है। वे खुद इसे शूट करने पहुंचे थे। लेकिन जब वे अवैध रेत खनन का रियल सीन करने शूट करने पहुंचे तो कांड हो गया था । विक्की कौशल ने बताया कि उन्होंने पहली बार ये महसूस किया था कितनी धड़ल्ले से अवैध रेत खनन होता है। जब हम सीन शूट करने पहुंचे तो देखा वहां दो चार नहीं बल्कि 500 से ज्यादा ट्रकों से रेत ढुलाई हो रही थी। हमारा कैमरामैन इस रियल सीन को शूट कर रहा थ। इस दौरान माफिया ने हमें घेर लिया था। हमारे कैमरामैन ने बाकि टीम को फोन किया, इस दौरान एक गुंडे टाइप के आदमी ने उसे थप्पड़़ जड़ दिया। वो हम सभी से झूमा छपटी करने लगे। कैमरा तोड़ दिया। इसके बाद विक्की कौशल और टीम बड़ी मुश्किल से यहां से निकल पाए थे ।   

ये भी पढ़ें- 

नसीरुद्दीन शाह की दूसरी बीवी कैसे बनीं रत्ना पाठक, फिल्म जैसी है यह LOVE STORY!

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार