Richa Chadha-Ali Fazal ने दिखाई बेटी की पहली झलक, लिखी प्यार भरी बात

Published : Jul 21, 2024, 08:54 AM IST
Richa Chadha Share First Photo Of Baby Girl

सार

Ali Fazal-Richa Chadha Share First Photo Of Baby Girl. हाल ही में मां बनी ऋचा चड्ढा ने अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर की है। पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी बेटी उन्हें बहुत बिजी रख रही है। ऋचा की पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट्स कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 5 दिन पहले बेटी के पेरेंट्स बने ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) ने अपनी लाडली की पहली झलक शेयर की है। न्यूली पापा-मम्मी बने बॉलीवुड कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी की फोटो शेयर की है। शेयर की फोटो में उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है बल्कि उसके नन्हे पैर नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- हमारी लाइफ के सबसे बड़े सहयोग की घोषणा करने के लिए हम एक पोस्ट कर रहे हैं। हम रियल में बहुत खुश हैं। हमारी बेटी हमें बहुत बिजी रखती है। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद..। कपल की पोस्ट फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट्स कर बधाई दे रहे हैं।

 

 

16 जुलाई को दिया था ऋचा चड्ढा ने बेटी को जन्म

आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा ने 16 को बेटी को जन्म दिया था। उनके मां बनने की खबर 18 जुलाई को रिवील हुई थी। उन्होंने अपनी बेटी आने की खुशी में एक स्टेटमेंट भी जारी किया था। उन्होंने इस स्टेटमेंट में कहा था- ये बताते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि 16 जुलाई को हमारे यहां बेटी ने जन्म लिया है। हम और हमारा परिवार बेटी के आने से बहुत खुश है। कपल को तापसी पन्नू,सोहा अली खान, भूमि पेडनेकर, प्रियंका चोपड़ा, गौहर खान, दीया मिर्जा, अनंद बेदी, मनीषा कोइराला सहित कई सेलेब्स ने बधाई दी।

 

 

ऋचा चड्ढा ने कराया था मैटरनिटी फोटोशूट

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने कुछ दिनों पहले एक मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया था। उन्होंने इस शूट की ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन सभी फोटोज में ऋचा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रहीं थीं।

2022 में की थी अली फजल-ऋचा चड्ढा ने शादी

अली फजल और ऋचा चड्ढा ने 2022 में शादी की थी। कपल ने लंबी डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला लिया था। उनकी शादी एक इंटीमेट वेडिंग थी। इस वेडिंग में घरवालों के अलावा करीबी और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी।

ये भी पढ़ें...

विक्की कौशल की Bad Newz ने फोड़ा BO, दूसरे दिन की इतनी तगड़ी कमाई

कौन है HIT डेब्यू के बाद FLOP रही आमिर-संजय दत्त की हीरोइन, अब गुमनाम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?